'रेसलिंग को बर्बाद कर दूंगा'- WWE दिग्गज का चौंकाने वाला ऐलान, कड़वी बातें कहकर फैंस की उड़ाई धज्जियां

WWE
Raw में जॉन सीना ने दिया बयान (Photo: WWE.com)

John Cena Wants To Ruin Wrestling: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा। जॉन सीना (John Cena) ने शुरुआत में एंट्री की। उन्हें फैंस द्वार खूब बू किया गया। पिछले हफ्ते सीना ने फैंस की जमकर बेइज्जती की थी। ये सिलसिला इस हफ्ते भी जारी रहा। जॉन सीना ने इस बार तो हद पार करते हुए कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया। ऐसी उम्मीद शायद ही उनसे कभी किसी ने की होगी। समय के साथ-साथ अब वो काफी कठोर बनते जा रहे हैं।

Ad
Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था। द रॉक के इशारे पर उन्होंने ये कारनामा किया। 21 साल बाद WWE में वो विलेन बने और उन्होंने कोडी रोड्स की हालत खराब कर दी। रोड्स के ऊपर घड़ी और चैंपियनशिप बेल्ट से सीना ने खूब धावा बोला। रॉक ने भी बेल्ट से रोड्स के ऊपर तगड़े प्रहार किए। तब से कोडी और सीना की राइवलरी खतरनाक चल रही है।

WWE Raw में इस बार जॉन सीना ने कड़वे शब्दों का प्रयोग कर फैंस की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने WrestleMania 41 में टाइटल जीतने के बात कही। सीना ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा,

आप जिस चीज को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं वो मैं आपको कभी नहीं देने वाला हूं। मैं सभी फैंस और हर एक रेसलर के लिए रेसलिंग को बहुत ज्यादा खराब कर दूंगा। मैं WrestleMania 41 में चैंपियन बनकर इतिहास रचूंगा। आप सभी रिक फ्लेयर का नाम भूल जाएंगे और सिर्फ मेरा नाम लेंगे। बुरा ये होगा कि मैं टाइटल जीतने के बाद रिटायर हो जाऊंगा और इसे घर लेकर चला जाऊंगा। मैं ही कंपनी का अंतिम और असली चैंपियन रहूंगा।
Ad

WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना का होगा बड़ा मैच

WrestleMania 41 बहुत ही बेहतरीन होने वाला है। कोडी रोड्स वहां पर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों की राइवलरी काफी मजेदार हो गई है। अगले हफ्ते Raw में भी कोडी और सीना का आमना-सामना होने वाला है। फैंस जरूर कुछ तगड़ा होने की उम्मीद कर रहे होंगे। सीना ने मेनिया में चैंपियन बनने का दावा ठोक दिया है। वो अब कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications