दिग्गज ने रिटायरमेंट से वापसी के दिए संकेत, WWE में एक दशक पहले लड़ा था आखिरी मैच, रिंग में दोबारा दिखेगा जलवा?

WWE, Boogeyman,
बूगीमैन की रिंग में वापसी हो पाएगी? (Photo: WWE.com)

Boogeyman Teases In Ring Return: WWE इतिहास के सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक ने हाल ही में रिटायरमेंट से वापसी करने के संकेत देकर चौंका दिया। बता दें, इस दिग्गज ने WWE में अपना आखिरी मैच करीब एक दशक पहले लड़ा था। वो फिलहाल WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े हुए हैं। यह दिग्गज कोई और नहीं बल्कि बूगीमैन (Boogeyman) हैं। बूगीमैन को प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास के सबसे अजीब और भयानक कैरेक्टर्स में से एक माना जाता है। वो कीड़े खाने वाले रेसलर के रूप में प्रसिद्ध हैं। बूगीमैन WWE टीवी पर ऐसा कई बार करते हुए दिखाई दे चुके हैं।

Ad

60 साल के दिग्गज को साल 2009 में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद से ही वो दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में खास मौकों पर नज़र आते रहते हैं। उन्होंने 2015 Royal Rumble मैच में भी कम्पीट किया था। यह बूगीमैन का WWE में हुआ आखिरी मैच था। ऐसा लग रहा है कि दिग्गज इस मैच से संतुष्ट नहीं हैं। शायद यही कारण है कि उन्होंने रिंग में वापसी करने के संकेत दे दिए हैं। बता दें, बूगीमैन ने हाल ही में X पर 'वन मोर रन' लिखते हुए बताया कि वो एक बार फिर मैच लड़ना चाहते हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि WWE बूगीमैन को एक आखिरी रन के लिए रिंग में जलवा बिखेरने का मौका देती है या नहीं।

Ad

WWE दिग्गज बूगीमैन की कुछ वक्त पहले खतरनाक ब्लडलाइन मेंबर जेकब फाटू के साथ मुलाकात हुई थी

बूगीमैन इतने खतरनाक कैरेक्टर थे कि वो अधिकतर रेसलर्स के मन में भय पैदा कर देते थे। ब्लडलाइन मेंबर जेकब फाटू भी मौजूदा समय में ऑन-स्क्रीन खतरनाक नज़र आ रहे हैं और कई रेसलर्स उनसे भिड़ना नहीं चाहते हैं। बता दें, जेकब की कुछ समय पहले बूगीमैन के साथ मुलाकात देखने को मिली थी। फाटू इस दौरान काफी खुश नज़र आ रहे थे और उन्होंने दिग्गज की तस्वीर भी ली थी। यही नहीं, समोअन वेयरवुल्फ किसी फैन की तरह खुशी से उछलते हुए दिखाई दिए थे। अंत में, जेकब फाटू ने बूगीमैन को गले भी लगाया था।

youtube-cover
Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications