Jacob Fatu ने दिखाया निराला अंदाज, WWE में जिंदा कीड़े खाने वाले दिग्गज की ली तस्वीर, गर्मजोशी में लगाया गले

WWE
जेकब फाटू को जल्द मिल सकता है बड़ा पुश (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu Breaks Character: WWE रोस्टर में इस समय सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक जेकब फाटू (Jacob Fatu) हैं। उनकी ताकत के सामने सभी को झुकना पड़ रहा है। रिंग में उनका कैरेक्टर ही अलग है और सभी का बुरा हाल करने में वो भरोसा रखते हैं। हालांकि, समोअन वेयरवोल्फ को हाल ही में WWE में जिंदा कीड़े खाने वाले और डरावने दिग्गज बूगीमैन से मिलकर अपने कैरेक्टर को ब्रेक करते हुए देखा गया। दोनों की मीटिंग बहुत ही जबरदस्त रही और एक-दूसरे के गले मिले।

Ad

पिछले साल जून में जेकब फाटू ने मेन रोस्टर डेब्यू कर सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन ज्वाइन की थी। तब से लगातार वो अच्छा काम कर रहे हैं। उनका खतरनाक मॉन्स्टर कैरेक्टर सभी को अच्छा लग रहा है। उनकी वजह से सिकोआ को भी काफी मजबूती मिली है। कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है। इस वजह से ही अभी तक उनकी बुकिंग पर खास ध्यान दिया गया है। आगे भी उन्हें लगातार तगड़े अंदाज में ही बुक किया जाएगा।

ज़िला फाटू ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बूगीमैन के साथ मिलने के बाद जेकब फाटू काफी खुश दिख रहे हैं। बैकस्टेज जेकब ने बूगीमैन की कुछ तस्वीरें लीं और उन्हें शानदार अंदाज में गले लगाया। फाटू के इस निराले अंदाज का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown में जेकब फाटू को मिली हार

नई ब्लडलाइन का आजतक रिंग में दबदबा देखने को मिला था लेकिन अब धीरे-धीरे मामला खत्म होते जा रहा है। SmackDown के मेन इवेंट में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन, डेमियन प्रीस्ट और जेकब फाटू के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला। प्रीस्ट ने जीत हासिल की। मैच में सोलो सिकोआ ने गलती से टामा टोंगा को समोअन स्पाइक लगा दिया था, जिसके बाद फाटू को जबरदस्त गुस्सा आया। इसी उलझन की वजह से उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा। अब लग रहा है कि बहुत जल्द सिकोआ के ऊपर जेकब हमला कर टर्न ले सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर इनकी राइवलरी में काफी मजा आएगा। कंपनी ने कुछ ना कुछ अच्छा प्लान इनके लिए जरूर बनाया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications