WWE Star Compared With John Cena: WWE दिग्गज ने हाल ही में विवादित सुपरस्टार की जॉन सीना (John Cena) से तुलना करते हुए चौंका दिया। दिग्गज ने इस दौरान हील स्टार की जमकर तारीफ की। देखा जाए तो जॉन हील टर्न लेने के बाद से ही सुर्खियों में आ चुके हैं। यही नहीं, इंटरनेट पर उन्हें लेकर काफी चर्चा की जा रही है। किसी भी सुपरस्टार के लिए सीना से तुलना होना काफी गर्व की बात होती है। बता दें, बुकर टी ने हाल ही में लोगन पॉल (Logan Paul) की तारीफों के पुल बांधते हुए उनकी सीनेशन लीडर से तुलना की और इन दोनों की एक बड़ी खूबी बताई।
लोगन पॉल WWE में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर छा चुके थे। वहीं, लोगन दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में आने के बाद रेसलर के रूप में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहें। देखा जाए तो पॉल कई मौकों पर विवादों का भी हिस्सा रह चुके हैं। यही कारण है कि अधिकतर फैंस उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। यह चीज लोगन पॉल को WWE में सफलता हासिल करने से रोक नहीं पाई। बुकर टी ने हाल ही में अपने Hall of Fame पॉडकास्ट पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोगन भी जॉन सीना की तरह दूसरों की बातों को ध्यान और धैर्य से सुनते हैं। बुकर ने कहा,
"वो अच्छे श्रोता हैं। वो एक ऐसे टॉकर हैं जो कि केवल अपनी बातों से दूसरों को गुस्सा दिला सकते हैं। वो शायद इस बिजनेस के इतिहास में हुए सबसे बेहतरीन श्रोताओं में से एक हैं। जॉन सीना भी ऐसे ही हैं।"
उन्होंने आगे कहा,
"यही कारण है कि उन्हें बिजनेस में इतनी सफलता मिल पाई है। इस वजह से वो गेम को इतने अच्छे से समझ पाते हैं। कई लोग इस नजरिए से नहीं देख पाते हैं। इसलिए मैं समझ सकता हूं कि लोगन पॉल क्यों इतने अच्छे हैं।"
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना vs लोगन पॉल मैच होने की अफवाहें थीं
WWE में काफी समय से जॉन सीना और लोगन पॉल के बीच मैच होने की अफवाहें सामने आ रही हैं। सीना द्वारा Royal Rumble में लोगन को एलिमिनेट किए जाने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 41 में मैच होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। लोगों का मानना था कि पॉल 2025 Elimination Chamber मैच में जॉन को एलिमिनेट करके उनके खिलाफ मैच सेटअप करेंगे। सोशल मीडिया स्टार ने जॉन सीना के थीम सॉन्ग पर एंट्री करके खुद मुकाबला टीज किया था। हालांकि, जॉन 2025 Elimination Chamber मैच जीतकर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं।