WWE दिग्गज ने 2 साल बाद रिटायरमेंट से बाहर आकर लड़ा मैच, Roman Reigns के भाई को दी करारी शिकस्त

WWE, Roman Reigns, Zilla Fatu, Booker T,
WWE में ज़िला फाटू के डेब्यू की लंबे समय से अफवाहें आ रही हैं (Photo: WWE.com)

Legend Defeated Roman Reigns Cousin: एक WWE दिग्गज ने हाल ही में रिटायरमेंट से बाहर आकर रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई को हराते हुए सभी को हैरान कर दिया। इस दिग्गज ने करीब दो साल पहले Royal Rumble 2023 मैच के रूप में अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी सिंगल्स मैच साल 2019 में लड़ा था। यह दिग्गज कोई और नहीं बल्कि बुकर टी (Booker T) हैं। WWE NXT कमेंटेटर उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने Reality of Wrestling में ज़िला फाटू के खिलाफ मैच लड़ने का ऐलान किया था।

बता दे, ज़िला ब्लडलाइन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और वो रोमन रेंस के कजिन हैं। वहीं, दिवंगत सुपरस्टार उमागा उनके पिता थे। फाटू का बुकर टी के खिलाफ मैच Reality of Wrestling के Battle to the Belt 2025 इवेंट में देखने को मिला। बुकर ने इस मुकाबले में ज़िला फाटू को करारी शिकस्त दी। इस नतीजे ने सभी को हैरान कर दिया और किसी ने भी नहीं सोचा था कि 59 साल के बुकर टी इतने साल बाद मैच लड़ने के बावजूद ज़िला जैसे युवा टैलेंट को हरा देंगे।

WWE में बुकर टी का सामना करना चाहते हैं ट्रिक विलियम्स

पूर्व WWE NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स ने कुछ हफ्ते पहले दिए इंटरव्यू में बुकर टी का सामना करने की इच्छा जाहिर की थी। विलियम्स ने इस दौरान यह भी कहा था कि उनके मन में बुकर के प्रति काफी इज्जत है। साथ ही, ट्रिक ने दिग्गज को रेसलिंग रिंग में कदम रखने वाले महानतम स्टार्स में से एक बताया था। ट्रिक विलियम्स ने बुकर टी के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए कहा,

"मुझे बुकर टी का सामना करके खुशी महसूस होगी। सभी जानते हैं कि मेरे मन में बुकर के प्रति कितना सम्मान है। उनका कुछ प्रभाव मेरे मूव सेट पर भी है। मेरे हिसाब से बुकर टी महानतम रेसलर्स में से एक हैं। वो मेरे टॉप 3 से लेकर टॉप 5 रेसलर्स में से हैं। उनके आखिरी मैच का हिस्सा बनना शानदार होगा। मुझे उम्मीद है कि यह होगा। हमें इसे संभव बनाना ही होगा। क्या बुकर टी मुझे सिखा रहे हैं? मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि हमने जेक पॉल vs माइक टायसन की फाइट देखी थी।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications