"हम इतना भरोसा नहीं कर पाए"- WWE SmackDown में Bloodline के सैगमेंट को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, फेमस Superstar को दी अहम सलाह

..
जे  उसों ने दिया सभी को बड़ा झटका
जे उसों ने दिया सभी को बड़ा झटका

SmackDown: WWE SmackDown में द ब्लडलाइन (The Bloodline) ग्रुप हमेशा ही शो का मुख्य आकर्षण रहा है। WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने ग्रुप में मचे नए बवाल पर बात की है।

Ad

WWE SummerSlam 2023 में जे उसो ने रोमन रेंस को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी। मैच के अंत में जिमी उसो ने वापसी कर अपने सगे भाई पर ही हमला कर दिया था। जिमी ने जे पर सुपरकिक लगाई, जिसका फायदा रेंस ने उठाया और स्पीयर मारकर अपनी चैंपियनशिप और ट्राइबल चीफ पद को रिटेन किया था। हालिया SmackDown के एपिसोड में जिमी और जे का आमना-सामना हुआ था, जहां जिमी ने कहा कि वो नही चाहते थे कि जे, रोमन रेंस की तरह घमंडी बनें।

कई फैंस जिमी की सफाई से सहमत नहीं दिखे। अपने Hall of Fame पॉडकास्ट में बात करते हुए WWE दिग्गज बुकर टी ने इस सैगमेंट पर अपनी राय सामने रखी। बुकर टी का कहना है कि स्टोरीलाइन बहुत ही सही दिशा में आगे बढ़ रही है। हालांकि, उनका मानना है कि जिमी को थोड़ा और प्रभावी बनना होगा। बुकर ने कहा,

"जैसा मैंने कहा, आप जिमी के एक्टिंग की आलोचना कर सकते हैं, क्योंकि मैं भी अंदर से एक ऐक्टर हूं। आप थोड़ी देर के लिए सोचिए कि जिमी प्रोमो के दौरान आंखों से असली आंसू निकाल सकते थे। यह कितना बढ़िया लग सकता था। मेरा मानना है कि एक्टिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए एक गलती तो चलती है। इसलिए लोग उनकी बातों पर इतना विश्वास नहीं कर पाए थे।"
youtube-cover
Ad

WWE SmackDown में Jey Uso ने किया था कंपनी छोड़ने का ऐलान

पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में जिमी और जे उसो SummerSlam के बाद पहली बार आमने-सामने आए जहां जिमी ने अपने एक्शन पर सफाई दी थी। हालांकि, जे अपने भाई की बात से असहमत दिखे। सैगमेंट के आखिरी मोमेंट्स में जे उसो ने रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और जिमी उसो पर हमला किया और क्राउड के बीच जाकर WWE छोड़ने का ऐलान भी किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि जे उसो के जाने के बाद द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications