"उन्हें, Brock Lesnar और Omos को शांत नहीं रखा जा सकता"- WWE दिग्गज ने पूर्व चैंपियन के बड़े मैच में शामिल होने की संभावना को लेकर दिया बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने बॉबी लैश्ले को लेकर प्रतिक्रिया दी
WWE दिग्गज ने बॉबी लैश्ले को लेकर प्रतिक्रिया दी

Bobby Lashley: WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) के रेसलमेनिया (WrestleMania) मैच में लैश्ले के जुड़ने की संभावना पर प्रतिक्रिया दी। उनका मानना है कि यह चीज़ बिल्कुल भी काम नहीं करेगी क्योंकि किसी को भी शांत दिखाना मुश्किल है।

Hall of Fame पॉडकास्ट पर बुकर टी से बॉबी लैश्ले को लेकर सवाल किया गया। इसी बीच किसी ने उनसे WrestleMania 39 में लैश्ले को ब्रॉक लैसनर और ओमोस के मैच में डालने की संभावना को लेकर प्रश्न किया। उन्होंने कहा,

"यह उन तीनों की खासियत नहीं है। इन तीनों बड़े कद के सुपरस्टार्स को अलग तरह से काम करना होगा। ओमोस को ट्रिपल थ्रेट मैच में छुपाना मुश्किल है। ट्रिपल थ्रेट मैच में यही होगा। किसी को चालाकी करनी होगी, किसी को एकदम शांत रहना होगा। ऐसा कोई तरीका नहीं है, जिससे ओमोस को चालक या शांत दिखाया जा सकते। कुछ ऐसा ही ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के लिए भी कहा जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह चीज़ सही तरह से काम करेगी।"

आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच WrestleMania 39 में एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन अच्छी रही है और अब इसमें लैश्ले का जुड़ना किसी भी तरह से संभव नहीं लग रहा है। ऑल माइटी SmackDown के अगले एपिसोड में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच का हिस्सा बनेंगे।

WWE दिग्गज Booker ने Bobby Lashley के WrestleMania 39 में नहीं लड़ने की कही बात

WWE दिग्गज बुकर टी ने बॉबी लैश्ले और एलए नाइट के संभावित मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। वो नहीं चाहते कि बॉबी WrestleMania का इस तरह से हिस्सा बनें। उन्होंने कहा,

"मुझे पता है कि हर किसी का कहना है कि उन्हें (बॉबी लैश्ले) WrestleMania के कार्ड में होना चाहिए लेकिन इस तरह से चीज़ें काम नहीं करती। आप आखिरी समय पर बॉबी लैश्ले को इस तरह के मैच में नहीं डाल सकते, जब उनका विरोधी (ब्रे वायट) पीछे हट गया है। इस तरह से चीज़ें काम नहीं करती।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।