WWE SmackDown के Bray Wyatt ट्रिब्यूट एपिसोड से व्यूअरशिप में आया जबरदस्त उछाल, 33 महीनों बाद कंपनी की बम्पर कमाई

Pankaj
WWE SmackDown का एपिसोड रहा था जबरदस्त
WWE SmackDown का एपिसोड रहा था जबरदस्त

SmackDown: WWE SmackDown का पिछले हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा था। पूरे शो में ब्रे वायट (Bray Wyatt) को ट्रिब्यूट दिया गया था। आपको बता दें वायट का कुछ दिन पहले 36 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके अलावा दिग्गज टैरी फंक (Terry Funk) को भी सम्मानित किया गया। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड की व्यूअरशिप भी सामने आ गई है। कंपनी को इस बार फायदा हुआ है।

वायट का 24 अगस्त को 36 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। रिपोर्ट में बताया गया था पूर्व WWE चैंपियन को इस साल की शुरुआत में COVID-19 हुआ था, जिससे उनके दिल की समस्याएं बढ़ गईं। वह ठीक होने की राह पर थे जब कथित तौर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।

दुनिया भर के सहकर्मियों और फैंस की ओर से वायट को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने उनके परिवार को पूरा सपोर्ट किया। WWE ने SmackDown के एक विशेष एपिसोड के साथ उन्हें और फंक को 10-घंटियों की सलामी देकर श्रद्धांजलि दी।

Wrestle Ops के अनुसार, ट्रिब्यूट शो की व्यूअरशिप 2.647 मिलियन रही। आपको बता दें दिसंबर 2020 के बाद से यह SmackDown की उच्चतम रेटिंग थी।

ब्रे वायट के परिवार में उनके माता-पिता और भाई-बहन हैं। वायट ने अपने साथी जोजो ऑफरमैन और नैश और हाइरी नाम के अपने दो बच्चों को भी छोड़ दिया। उनकी पहली शादी से उनकी दो बड़ी बेटियां हैं, केंडिल और कैडिन।

WWE दिग्गज ब्रे वायट के निधन पर आया था अपडेट

टीएमजेड स्पोर्ट्स द्वारा प्राप्त पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ब्रे वायट सो रहे थे, जब जोजो ऑफरमैन ने देखा कि वह अपनी अलार्म घड़ी की आवाज से नहीं उठे। इसके बाद 911 पर कॉल किया गया तो कथित तौर पर वायट सांस नहीं ले रही थे और उसका रंग नीला पड़ रहा था और उसकी मां ने सीपीआर करना शुरू कर दिया। बाद में अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिस दिन उनकी मृत्यु हुई, उस दिन उन्होंने डॉक्टर से मिलने की भी तैयारी की थी। खैर अभी भी किसी को भरोसा नहीं हो रहा है वायट हम सभी को छोड़कर चले गए।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now