Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को एक खास मुकाबले के लिए चुनौती मिल गई है। इस बार किसी WWE रेसलर ने नहीं बल्कि पूर्व UFC चैंपियन जॉन जोन्स ने उन्हें ललकारा है। ब्रॉक शायद अब UFC में नहीं जाएंगे लेकिन जोन्स को लगता है कि अभी भी दोनों के बीच एक फाइट का चांस है।
इस वीकेंड ऑक्टागन में जोन्स वापसी करेंगे। इस समय UFC हैवीवेट चैंपियनशिप किसी के पास नहीं है। जोन्स इसके लिए सिरिल गेन के साथ फाइट करेंगे। जॉन पहली बार हैवीवेट फाइट लड़ेंगे। हालांकि उन्हें उनकी जीत की स्ट्रीक के लिए जाना जाता है। उन्होंने 26 मैचों में जीत हासिल की है। एक हार उन्हें DQ के जरिए मिली है।
फाइट से पहले Sporting News Fights को जॉन ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उनसे एक और फाइट के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि ब्रॉक लैसनर के साथ फाइट करने में मजा आएगा। वो टेक्निकल गाय नहीं है लेकिन उनका फैनबेस तगड़ा है। वो मुझसे बहुत बड़े हैं इस लिहाज से भी मजा आएगा। क्रॉस स्पोर्ट्स प्रमोशन के लिहाज से भी अच्छा रहेगा। मुझे लगता है कि हम दोनों अपने परिवार और टीम्स के लिए बहुत कुछ कर चुके हैं। पैसा भी हम दोनों ने बहुत कमाया। अब एक बार तो आमना-सामना होना चाहिए। लैसनर चाहेंगे तो मैं फाइट के लिए तैयार हूं।
WWE WrestleMania 39 में Brock Lesnar की बुकिंग से कोई भी खुश नहीं
WWE में पिछले कुछ साल ब्रॉक लैसनर के लिए शानदार रहे। उनकी बुकिंग बहुत तगड़ी रही। हालांकि WWE WrestleMania 39 के लिए उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं रही है। ओमोस के साथ उनका मैच होगा। इस मुकाबले से कोई भी खुश नज़र नहीं आ रहा है। इस हफ्ते दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। ब्रॉक को हमेशा तगड़े प्रतिद्वंदी की जरूरत होती है। इस बार ऐसा नहीं हो पाया। लैसनर और ओमोस की तुलना करना बेकार होगा। ब्रॉक के सामने ओमोस बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।