Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का विवादों में फंसने की वजह से उनके इस रेसलिंग कंपनी में वापसी करने की संभावना काफी कम हो चुकी है। वहीं, ब्रॉक की बेटी मया मौजूदा समय में अपने एथलेटिक करियर में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। अब उन्हें बड़े इवेंट का हिस्सा बनाने का ऐलान किया गया है और उम्मीद है कि मया इस बार भी अपने पिता का नाम रौशन करेंगी।
मया लैसनर बेहतरीन एथलीट हैं और संभव है कि WWE उन्हें आने वाले समय में अपने रोस्टर का हिस्सा बनाने का फैसला कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि मया आने वाले समय में अपने पिता की तरह WWE में बड़ी सफलता हासिल कर पाती हैं या नहीं। अपने पिता ब्रॉक लैसनर की तरह ही मया को अमेच्योर कम्पटीशन में काफी सफलता मिल रही है।
उन्होंने हाल ही में कोलोराडो राज्य में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया जहां उन्होंने Mines Alumini Classic में 19.07 मीटर का शॉट पुट थ्रो किया था। इसके बाद ब्रॉक लैसनर मया को हग करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, Colorado State Track & Field ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि मया लैसनर और गेबी मॉरिस ने 2024 NCAA चैंपियनशिप में जगह बना ली है जहां ये दोनों अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मया के नाम पहले ही NCAA USTFCCCA All-American Honorable मेंशन है। अब उनके पास NCAA में एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। बता दें, मया अपने पिता ब्रॉक लैसनर की तरह रेसलिंग बैकग्राउंड से नहीं आती हैं। हालांकि, WWE अपने NIL प्रोग्राम के तहत उन एथलीट्स को भी साइन करती हुई आई है जो कि रेसलिंग बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखते हैं। यही कारण है कि WWE आने वाले समय में मया को भी साइन करती हुई दिखाई दे सकती हैं।
Brock Lesnar को विवादों में फंसने के बाद से ही WWE में फीचर नहीं किया गया है
ब्रॉक लैसनर के विवादों में फंसने के बाद WWE ने Royal Rumble 2024 के जरिए उनकी वापसी कराने का प्लान कैंसिल कर दिया था। यही नहीं, WWE ने लैसनर से दूरियां बनाना भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने ब्रॉक को अपने WWE 2k24 गेम से हटा दिया है। अब यह देखना रोचक होगा कि बीस्ट का रेसलिंग में भविष्य क्या होने वाला है।