"Brock Lesnar काफी भावुक हो गए होंगे"- WWE दिग्गज ने बीस्ट को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

ब्रॉक लैसनर विंस के ऐसे जाने से काफी ज्यादा हैरान हैं.
ब्रॉक लैसनर विंस के ऐसे जाने से काफी ज्यादा हैरान हैं.

Brock Lesnar: WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के रिटायरमेंट की खबर सुनकर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर जरूर इमोशनल हो गए होंगे।

गौरतलब है कि विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट की खबर सुनकर ब्रॉक लैसनर SmackDown शो शुरू होने से पहले ही बिल्डिंग छोड़ कर चले गए थे। हालांकि WWE ने उन्हें के बार फिर से मनाने में सफल रही थी, जिसके बाद वो शो के अंत में नजर आए थे। SmackDown शो के अंत में उन्होंने थ्योरी पर Money in the Bank ब्रीफकेस से हमला बोल दिया था।

WWE हॉल ऑफ फेमर ने दिया बड़ा बयान

Hall of Fame podcast में बात करते हुए पूर्व चैंपियन बुकर टी ने कहा कि ब्रॉक लैसनर विंस मैकमैहन की जाने की खबर सुनकर शायद इमोशनल हो गए होंगे, जिस वजह से वो शायद वहां से चले गए थे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि शायद ब्रॉक लैसनर बिल्डिंग से गए ही ना हो और ये सिर्फ एक अफवाह हो। उन्होंने कहा

"मुझे नहीं पता है कि ये स्टोरी है या नहीं। लेकिन मैं ये जानता हूं कि ब्रॉक लैसनर ये न्यूज़ सुनकर थोड़े से इमोशनल हो गए होंगे, जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे थोड़ा सा समय दे दीजिये, मैं अभी वापस आता हूं।"

बता दें कि विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट के बाद स्टैफ़नी मैकमैहन और निक खान कंपनी के नए सह-सीईओ बन गए हैं। इसके अलावा ट्रिपल एच अब क्रिएटिव हेड के रूप में नजर आएंगे।

youtube-cover

वहीं, अगर ब्रॉक लैसनर की बात करें तो अब वो SummerSlam में नजर आएंगे। जहां उनका सामना वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस से होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस मुकाबले में उन्हें कई हैरान कर देने वाले पल भी देखने को मिलेंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस हाई प्रोफाइल मैच को बुक करता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now