John Cena: WWE को 2000 के दशक में कई बड़े बदलाव करने पड़े क्योंकि कुछ दिग्गज रेसलर्स कंपनी से दूर हो गए थे। इसी वजह से उन्हें नए स्टार्स को पुश देने के लिए चुनाव करना था। इसी चीज़ पर अब रेसलिंग दिग्गज ब्रूस प्रिचर्ड (Bruce Prichard) ने बड़ा बयान दिया है।
Something To Wrestle पॉडकास्ट पर WWE में बैकस्टेज प्रोड्यूसर और रेसलिंग दिग्गज ब्रूस प्रिचर्ड ने बताया कि WWE ने द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के जाने के बाद नए टॉप स्टार्स बनाने के लिए कई सारे रेसलर्स के नामों की बीच चर्चा की थी। इसी बीच उन्होंने जॉन सीना की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने ब्रॉक लैसनर, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन का नाम भी लिया और बताया कि यह सभी भी रेस में आगे थे। उन्होंने कहा,
"जॉन सीना इस चीज़ (टॉप स्टार बनने) को लेकर चर्चा में थे। एक समय पर बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर को लेकर भी बातचीत हो रही थी। कई सारे स्टार्स पर फैसले लिए गए। डस्टी रोड्स को रैंडी ऑर्टन बहुत पसंद थे और यह तीसरी जनरेशन के जवान रेसलर को पुश देने का अच्छा समय था। दूसरी ओर जॉन सीना के पास लुक और करिज्मा था। उनके पास सभी चीज़ें थी और उनका स्वभाव अन्य सभी स्टार्स के मुकाबले सबसे अच्छा था। सभी टॉप स्टार बनने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे और सभी को इसके लिए एक-दूसरे से प्रतियोगिता भी करनी पड़ी। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो फिर शायद ही आप टॉप पर पहुंच पाएंगे।"
WWE दिग्गज ने बताया कि John Cena समेत दिग्गजों को टॉप पर आने के लिए मेहनत करनी पड़ी
ब्रूस प्रिचर्ड ने बताया कि जॉन सीना, स्टीव ऑस्टिन और द रॉक समेत अन्य रेसलर्स को टॉप पर आने के लिए मेहनत करनी पड़ी और WWE ने इन रेसलर्स को हाथ में मौका नहीं थमाया। उन्होंने कहा,
टॉप स्टार्स वो लोग नहीं होते, जिन्हें वो स्थान हाथ में दिया जाता है। जॉन सीना, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, हंटर (ट्रिपल एच), मिक फोली, यह सभी लोग टॉप स्टार बनना चाहते थे और वो हर चीज़ करना चाहते थे। यह सभी स्टार्स सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते थे और उन्होंने यह करके दिखाया। वो लोग हर चीज़ का समर्पण करने के लिए तैयार थे, क्योंकि इससे ही वो सबसे सर्वश्रेष्ठ बन पाते।