WWE दिग्गज ने 3 साल का सूखा किया खत्म, AEW वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास 

Ujjaval
AEW All Out में नया चैंपियन मिला (Photo: SK Wrestling X Account)
AEW All Out में नया चैंपियन मिला (Photo: SK Wrestling X Account)

WWE Legend Bryan Danielson Wins AEW Championship: AEW ऑल इन (All In 2024) में पूर्व WWE स्टार ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) ने इतिहास रचते हुए चैंपियनशिप जीत ली। इस शो में उनका रेसलिंग करियर दांव पर था लेकिन उन्होंने बिल्कुल निराश नहीं किया और हार नहीं मानी। बाद में उन्होंने अपनी दोस्तों और परिवार के साथ ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट भी किया।

AEW में ब्रायन डेनियलसन ने तीन साल पहले डेब्यू किया था और वो कई अच्छे मैच देने में सफल हुए लेकिन वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा नहीं कर पाए। ओवेन हार्ट कप जीतने के बाद डेनियलसन को AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच मिला और उनका स्वर्व स्ट्रिकलैंड के साथ मुकाबला All In के लिए तय हो गया।

उनके बीच स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही और ब्रायन डेनियलसन ने अपना रेसलिंग करियर मुकाबले में दांव पर लगाया। अगर वो हारते, तो फिर उनके करियर का अंत हो जाता और रिंग में कभी उनकी वापसी नहीं होती। AEW All In में ब्रायन डेनियलसन ने तगड़ा प्रदर्शन किया और लहूलुहान भी हो गए। यह सभी चीज़ें उन्हें रोक नहीं पाईं।

स्वर्व स्ट्रिकलैंड के मूव्स पर डेनियलसन ने किकआउट किया। एक मौके पर हैंगमैन पेज ने भी मैच में दखल दिया और स्ट्रिकलैंड का ध्यान भटकाने की कोशिश की लेकिन ऑफिशियल्स उन्हें बैकस्टेज ले गए। मैच जारी रहा और अंत में डेनियलसन ने स्वर्व पर लाबेल लॉक लगाया। काफी संघर्ष के बाद स्ट्रिकलैंड ने टैपआउट किया और पूर्व WWE स्टार ब्रायन ने AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली। इसी के साथ 3 साल का सूखा खत्म हुआ।

AEW All In 2024 में पूर्व WWE स्टार Bryan Danielson ने किया जीत का जबरदस्त सेलिब्रेशन

ब्रायन डेनियलसन का चैंपियनशिप जीतने के बाद भावुक सेलिब्रेशन देखने को मिला। उनके साथी और फैक्शन के सदस्य क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा ने रिंग में एंट्री की और पैक भी वहां मौजूद थे। इसी बीच डेनियलसन की पत्नी ब्री बैला उर्फ ब्री गार्सिया और उनके दोनों बच्चे भी रिंग में आए।

ब्रायन ने अपने बच्चों और पत्नी के साथ खास पल शेयर किया और फिर इस जीत को सेलिब्रेट किया। डेनियलसन लगातार बड़े मौकों पर हारते आए थे और आखिर उनका अपने करियर को दांव पर लगाकर कंपनी के टॉप पर पहुंचना बहुत बड़ी चीज़ थी। इसी ने उनके सेलिब्रेशन को खास बनाया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now