भारतीय स्टार को चीटिंग से मिली करारी हार, WWE दिग्गज के खिलाफ मैच में मचा बवाल

WWE, Jinder Mahal, Bully Ray, MLP Forged In Excellence,
जिंदर महल अब WWE का हिस्सा नहीं हैं (Photo: WWE.com)

Bully Ray Defeated Jinder Mahal: पूूर्व WWE सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) उर्फ राज देशी (Raj Dhesi) ने हाल ही दिग्गज बुली रे के खिलाफ मैच लड़ा। यह टेबल्स मैच था और यह मुकाबला जीतने के लिए रेसलर को अपने प्रतिद्वंदी को टेबल पर पटकना होता है। इस मुकाबले में जमकर बवाल देखने को मिला। जिंदर रेफरी के धराशाई होने की वजह से यह मुकाबला जीतते-जीतते रह गए। बता दें, यह मैच MLP Forged In Excellence के नाईट 1 में देखने को मिला। इस मुकाबले से पहले बुली रे ने दावा किया कि जिंदर महल उन्हें कभी भी टेबल पर पटक नहीं पाएंगे।

महल ने मुकाबले के दौरान बुली को टेबल पर पटकते हुए उन्हें गलत साबित कर दिया। हालांकि, रेफरी धराशाई होने की वजह से यह देख नहीं पाए। इसके बाद क्यूटी मार्शल ने आकर जिंदर पर चेन से अटैक करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। यही नहीं, मार्शल ने पूर्व WWE चैंपियन को घसीटकर टूटे टेबल पर लिटा दिया। जल्द ही, रेफरी उठ खड़े हुए और उन्हें लगा कि WWE दिग्गज बुली रे ने जिंदर महल को टेबल पर पटका है। इस वजह से उन्होंने बुली को मुकाबले का विजेता घोषित कर दिया। देखा जाए तो यह भारतीय स्टार की चीटिंग के जरिए करारी हार हुई है।

पूर्व WWE सुपरस्टार जिंदर महल के पास MLP Forged In Excellence नाईट 2 में बदला लेने का होगा मौका

मुकाबले के बाद भूपिंदर गुर्जर ने आकर जिंदर महल को हमले से बचाया। अब MLP Forged In Excellence नाईट 2 के लिए टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है। जिंदर को नाईट 2 में भूपिंदर के साथ टीम बनाकर बुली रे और क्यूटी मार्शल का टैग टीम मैच में सामना करना है। गुर्जर को नाईट 1 में मार्शल के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार मिली थी। यही कारण है कि जिंदर महल और भूपिंदर गुर्जर दोनों ही हर हाल में टैग टीम मुकाबले में जीत हासिल करके अपना बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, जिंदर और गुर्जर का मुकाबले में बुली और क्यूटी मार्शल की टीम को हरा पाना इतना आसान नहीं होगा। संभव है कि रे और मार्शल एक बार फिर चीटिंग से मैच जीतने की कोशिश कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications