"उन्हें जवाब देना होगा"- WWE दिग्गज ने फेमस Superstar के WrestleMania से जुड़े चौंकाने वाले फैसले पर उठाए सवाल, मांगा जवाब

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स के फैसले से नाराज हैं एक रेसलिंग दिग्गज
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स के फैसले से नाराज हैं एक रेसलिंग दिग्गज

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच को जीतकर इतिहास रच दिया था। वह पिछले दो दशकों में लगातार दो बार Royal Rumble मैच जीतने वाले पहले रेसलर बन गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने इस मौके को जाने दिया और रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस (Roman Reigns) से लड़ने को इंकार कर दिया। एक रेसलिंग दिग्गज ने अब इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।

बुली रे एक रेसलिंग दिग्गज हैं, जो कि एक पॉडकास्ट में भी नज़र आते हैं। Busted Open Radio में उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते समय कोडी रोड्स से पूछा कि आखिरकार उन्होंने अपने मौके को क्यों गवां दिया। WWE Hall of Famer ने कहा,

"मैं इसके बारे में ही बात करना चाहता हूं। आपने 1287.48 किलोमीटर का सफर सिर्फ Raw में कोडी रोड्स को देखने के लिए किया, क्योंकि उन्होंने आपके रेसलिंग पैशन को वापस जिंदा कर दिया था। मुझे नहीं लगता कि WWE द्वारा कोडी को कोई नुकसान पहुंचाया जाएगा। मैं समझता हूं कि कंपनी ने उनके लिए सिर्फ अच्छा ही सोचा हुआ है। रेसलिंग फैंस को यह लग रहा है कि WWE कोडी को नुकसान पहुंचा रही है और इस वजह से उस 'क्यों' का जवाब मिलना बेहद जरुरी है। मैं उस क्यों का जवाब जरूर पाना चाहूंगा। कोडी को मुझे यह बताना होगा कि वह [इस मैच से] दूर क्यों हो गए। क्यों? आप Royal Rumble को जीतने में सफल रहे थे। आखिरकार ऐसी क्या वजह थी कि आप दूर हो गए। आप चैंपियन बन सकते थे, तो फिर आप दूर क्यों हो गए? आप मुझे जवाब दें।"

WWE दिग्गज ने Cody Rhodes के तरीके पर उठाए सवाल

विंस रूसो ने Legion of Raw में कहा कि कोडी रोड्स को जिस तरह से द रॉक के साथ एक मुकाबला करना चाहिए वह उस तरह से काम नहीं कर रहे हैं। रूसो का मानना था कि कोडी को चाहिए कि वह रॉक को बुलाएं और यह पूछें कि उन्होंने उनसे उनका WrestleMania मैच क्यों छीन लिया। उन्होंने कहा

"कोडी रोड्स को द रॉक पर एक प्रोमो कट करना चाहिए और साथ ही सबको यह बताना चाहिए कि उन्हें यह मौका किस तरह से प्राप्त हुआ है। इससे आपको उनके लिए संवेदना मिल सकेगी। वह बता सकते हैं कि द रॉक ने क्या किया और किस तरह से एक साल से चले आ रहे प्लान को उनके द्वारा खराब कर दिया गया है। आप कोडी को संवेदना दिलाना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन तरीका है।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications