Fan Special Comment Charlotte Flair Post: WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। वो लगातार अपनी खूबसूरत फोटो पोस्ट करती हैं। फैंस हमेशा से उनकी तारीफ करते हुए आए हैं। बता दें कि फ्लेयर के तलाक की कुछ समय पहले ही खबर आई थी और अब वो सिंगल हैं। अब एक फैन ने कमेंट करते हुए अपना चांस मारा है।शार्लेट फ्लेयर ने इंस्टाग्राम पर वैलेंटाइन डे के खास मौके पर लाल ड्रेस में शानदार फोटो डाली। इसमें वो बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और अलग-अलग तरह के कमेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। विमेंस Royal Rumble विजेता ने कैप्शन द्वारा सभी को 'हैप्पी वैलेंटाइन डे' विश किया।आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने अब शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर रोचक कमेंट किया है। उन्होंने बताया कि फ्लेयर अब सिंगल हैं और इसका अर्थ है कि उनके पास मौका है। फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,"द क्वीन सिंगल हैं! आप यह कह रही हैं कि यहां पर मौका है।"आप नीचे फैन का कमेंट देख सकते हैं:WWE दिग्गज की पोस्ट पर कमेंट (Photo: Charlotte Flair Instagram)WWE WrestleMania 41 में शार्लेट फ्लेयर का चैंपियन से होना है सामनाशार्लेट फ्लेयर ने 2025 का विमेंस Royal Rumble मैच जीता था। इसके बाद से उनके विरोधी को लेकर सवाल थे। फ्लेयर ने बाद में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली, NXT विमेंस चैंपियन जूलिया और WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन को कंफ्रंट किया। SmackDown के हालिया एपिसोड टिफनी स्ट्रैटन की नाया जैक्स और कैंडिस लेरे ने हालत खराब कर दी थी। बाद में शार्लेट फ्लेयर ने एंट्री की और घायल टिफनी के आगे चेयर लगाकर उसपर बैठ गईं।इसी बीच उन्होंने स्ट्रैटन के टिफी टाइम कैचफ्रेज का मजाक बनाया। उन्होंने इसके बाद स्ट्रैटन को अपनी WrestleMania विरोधी के रूप में चुना। WWE ने कुछ समय बाद मैच को ऑफिशियल कर दिया। अब साल के सबसे बड़े शो में शार्लेट और टिफनी के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए भिड़ंत देखने को मिलेगा। यह मुकाबला पहले कभी नहीं हुआ है और अब देखना होगा कि कौन जीत दर्ज करने में सफल होता है। View this post on Instagram Instagram Post