Chris Jericho Wins ROH World Title: AEW Dynamite के हालिया एपिसोड में जमकर बवाल मचा। इस शो में WWE दिग्गज क्रिस जैरिको (Chris Jericho) ने बड़ा कारनामा किया और खतरनाक मैच में चैंपियन को पराजित कर दिया। इसी के साथ वो ROH के टॉप चैंपियन बनने में सफल हुए। बता दें कि जैरिको ने चीटिंग से इस मैच में जीत प्राप्त की। मार्क ब्रिस्को और क्रिस जैरिको के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। Dynamite के हालिया एपिसोड में दोनों के बीच ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच देखने को मिला। इस मैच में काफी बवाल हुआ, जहां शुरुआत से लैडर्स, चेयर्स और अन्य आयटम्स का उपयोग किया। मार्क ब्रिस्को इसी बीच बुरी तरह से लहूलुहान भी हो गए। View this post on Instagram Instagram Postदूसरी ओर जब मार्क का पलड़ा भारी लगने लगा, तो ब्रायन कीथ ने दखल दिया। हालांकि, रॉकी रोमेरो ने आकर उन्हें संभाला। इसके बाद मैच जारी रहा और मार्क जीत के करीब थे। हालांकि, बिग बिल ने आकर ब्रिस्को को टेबल पर चोकस्लैम दे दिया। इसके बाद बिल ने WWE दिग्गज को लैडर पर चढ़ने में मदद की और चैंपियनशिप निकाली। इसी के साथ जैरिको नए ROH वर्ल्ड चैंपियन बन गए और ब्रिस्को की 201 दिनों की बादशाहत खत्म हुई। क्रिस जैरिको ने अपने दोस्तों की सहायता से इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि जैरिको पहली बार ROH वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने हैं। इसके पहले भी WWE दिग्गज ने Ring of Honor का टॉप प्राइज अपने नाम किया था। क्रिस जैरिको ने बाद में अपनी जीत को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज क्रिस जैरिको ने AEW और ROH में कितनी चैंपियनशिप जीती है?क्रिस जैरिको ने टोनी खान के दोनों प्रमोशन AEW और ROH की चैंपियनशिप पर कब्जा किया हुआ है। वो AEW इतिहास के पहले वर्ल्ड चैंपियन रहे थे। इसके अलावा उन्होंने FTW चैंपियनशिप भी जीती थी और उनका यह रन काफी बढ़िया था। अब जैरिको ROH वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। देखना होगा कि उन्हें इस टाइटल जीत के बाद किस तरह से बुक किया जाता है। मौजूदा समय में जैरिको को फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। इसी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता है। दिग्गज इस चीज का फायदा अपने कैरेक्टर को बेहतर करने में उठा रहे हैं।