'मैं बहुत बड़ा फैन हूं'- पूर्व WWE रेसलर को Brock Lesnar से ज्यादा बेहतर एथलीट बताते हुए दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) बहुत लंबे समय से जबरदस्त काम कर रहे हैं। कुछ दिग्गजों के साथ उनकी शानदार राइवलरी रही। उनका एक्शन हमेशा से खास रहा और उनके साथ रिंग साझा करना हर किसी का सपना होता है। WWE दिग्गज जिम रॉस (Jim Ross) ने अब लैसनर और उनके दोस्त को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

OVW 2002 की क्लास में जॉन सीना, बतिस्ता, ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन ने काम किया था। इन सभी सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से रेसलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया। जिम रॉस ने सीना, ऑर्टन और बतिस्ता का नाम ना लेते हुए पूर्व WWE सुपरस्टार शेल्टन बैंजामिन को बेस्ट एथलीट बताया।

लैसनर और शेल्टन बैंजामिन ने OVW में साथ में बहुत काम किया। दोनों ने टैग टीम पार्टनर के रूप में खूब नाम कमाया। Grillin JR पॉडकास्ट पर बात करते हुए जिम रॉस ने कहा,

मैं शेल्टन बैंजामिन का बहुत बड़ा फैन हूं। जब हमने सीना, रैंडी, बतिस्ता और लैसनर को रिक्रूट किया, तो उस ग्रुप के सर्वश्रेष्ठ एथलीट बैंजामिन थे। उन्हें फैंस बहुत पसंद करते थे। वो एक टीम प्लेयर के रूप में काम करते थे। ये चीज मेरे लिए भी महत्वपूर्ण थी। मैं उनके काम का बहुत बड़ा फैन हूं।

उन्होंने आगे कहा,

शेल्टन किसी भी लॉकर रूम में जाएंगे, तो सभी की मदद करेंगे। मैं बस कल्पना कर सकता हूं कि वो किस तरह के गुरू होंगे। मैंने उन्हें हायर किया था और मुझे गर्व होता है। वो रेसलिंग बिजनेस का श्रेय हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है।

लैसनर और बैंजामिन की दोस्ती के बारे में लगभग सभी को पता होगा। लैसनर ने जितनी सफलता रेसलिंग में हासिल की, उतनी शेल्टन नहीं कर पाए। इसके बावजूद जिम रॉस ने उन्हें लैसनर से ज्यादा बेहतर एथलीट बताया।

WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर की वापसी कब होगी?

ब्रॉक लैसनर लंबे समय से WWE में नज़र नहीं आए। पिछले साल WWE SummerSlam में उनका मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। लैसनर को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। लैसनर की वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि बहुत जल्द वो कंपनी में वापसी करेंगे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now