WWE दिग्गज को लेकर बड़ा ऐलान, मिली अहम जिम्मेदारी, चैंपियनशिप मैच में मचाएंगे बवाल?

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक ने किया बड़ा ऐलान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज सीएम पंक ने किया बड़ा ऐलान (Photo: WWE.com)

CM Punk Makes Shocking Announcement: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) इस समय काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब उन्हें लेकर एक बड़ा ऐलान देखने को मिल गया है। आपको बता दें कि NXT का CW पर 1 अक्टूबर 2024 को डेब्यू होने वाला है। यह खास शो शिकागो में होगा, जो सीएम पंक का होमटाउन है। ऐसे में पंक यहां पर नज़र आने वाले हैं और वो एक अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। वो बड़े मैच में गेस्ट रेफरी होंगे।

Ad

WWE NXT के एपिसोड के दौरान सीएम पंक नज़र आए। उनके प्रोमो सैगमेंट में रॉक्सेन परेज़ ने दखल दिया और बेस्ट इन द वर्ल्ड पर निशाना साधा। इसी बीच जूलिया भी आ गईं और पंक अपनी अनाउंसमेंट ही नहीं कर पाए। शो की शुरुआत में ट्रिक विलियम्स और NXT चैंपियन ईथन पेज की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी नहीं हो पाई थी। बाद में इसे मेन इवेंट में बुक किया गया।

इस बार इंडिआना पेसर्स के टायरेस हालिबर्टन कॉन्ट्रैक्ट लेकर आए। बाद में ईथन पेज और ट्रिक विलियम्स ने एंट्री की। उनके कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में अचानक सीएम पंक का दखल हुआ। यह देखकर हर कोई एकदम हैरान रह गया। पंक ने इसी बीच बड़ा ऐलान किया और बताया कि वो NXT के CW डेब्यू पर होने वाले ईथन पेज और ट्रिक विलियम्स के चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाने वाले हैं। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Ad

कुछ समय पहले सीएम पंक ने सोशल मीडिया पर आकर जूलिया की तारीफ की थी और एक अनाउंसमेंट करने के बारे में बताया था। उस समय लगा था कि पंक किसी तरह से रॉक्सेन परेज़ और जूलिया की स्टोरीलाइन में अहम किरदार निभाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वो असल में NXT चैंपियनशिप मैच के दौरान बड़े रोल में नज़र आएंगे। देखना होगा कि वो किस तरह से यहां बवाल मचाते हैं।

WWE NXT में नज़र आने के बाद Bad Blood में होगा सीएम पंक का बड़ा मैच

WWE NXT में 1 अक्टूबर 2024 को नज़र आने के बाद सीएम पंक के सामने बड़ा टास्क होगा। वो 5 अक्टूबर को होने वाले Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आएंगे। इस शो में उनका सामना ड्रू मैकइंटायर से Hell in a Cell मैच में होगा। अभी तक पंक और ड्रू ने अपनी स्टोरीलाइन में एक-एक मैच जीता था। देखना होगा कि Bad Blood द्वारा किसे बढ़त मिलती है। नतीजा कुछ भी हो, लेकिन मैच जरूर धमाकेदार साबित हो सकता है।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications