WWE NXT Results (17 September 2024): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में सीएम पंक (CM Punk) की खास अपीयरेंस देखने को मिली। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बड़े मैच का ऐलान हो गया। WWE ने NXT के CW डेब्यू से जुड़े शोज़ को हाइप किया। इस आर्टिकल में हम NXT के नतीजों पर नज़र डालेंगे और जानेंगे क्या बवाल हुआ।WWE NXT रिजल्ट्स- ऐवा रैन ने बताया कि 8 अक्टूबर 2024 को NXT के खास एपिसोड में रैंडी ऑर्टन का भी मैच होगा। बाद में NXT चैंपियन ईथन पेज और ट्रिक विलियम्स अपने मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने आए। उनके बीच बहस हुई। बाद में पेज ने ट्रिक को टेबल पर अचानक पटक दिया और ऐवा का बतौर जनरल मैनेजर मजाक बनाया। ईथन और ट्रिक दोनों ने कॉन्ट्रैक्ट ही साइन नहीं किया। View this post on Instagram Instagram Post- टोनी डी'एंजेलो और एलेक्जेंडर हैमरस्टोन की बैकस्टेज बहस हुई। एलेक्जेंडर ने टोनी को मैच के लिए चैलेंज किया।- ऐवा रैन इस बात से निराश थीं कि किसी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया।- लायरा वैल्किरिया और टैटम पैक्सली ने टैग टीम मैच में रोजमेरी और वेंडी चू को हराया।- बैकस्टेज ट्रिक विलियम्स ने बताया कि वो कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही साइन करेंगे।- नो क्वार्टर कैच क्रू के सदस्यों ने अपने-अपने डिवीजन में आगे जाने के लिए मेहनत करने की बात कही।- एलेक्जेंडर हैमरस्टोन और टोनी डी'एंजेलो का मैच हुआ। दरअसल, टोनी डी'एंजेलो मैच के बीच ही रिंग के बाहर चले गए और अंदर नहीं आए। वो बैकस्टेज चले गए और रेफरी ने 10 तक काउंट किया। इसी वजह से मैच खत्म हो गया और काउंटआउट के जरिए एलेक्जेंडर जीत गए। - ज़ैकरी वेंटज़ ने आकर बताया कि वेस ली ने पिछले हफ्ते ट्रे मिगुल पर हमला कर दिया था। इसी वजह से वो NXT टैग टीम टाइटल मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। ज़ैकरी का गुस्सा फूटा और उन्होंने वेस को धमकी देते हुए बताया कि स्ट्रीट फाइट मैच में उनकी हार होगी।- बैकस्टेज सैगमेंट ने जेसी जेन ने लोला वाइस का मजाक उड़ाया, वहीं दूसरे सैगमेंट में लोला वाइस और जैडा पार्कर साथ काम करने के बजाय बहस करने लगीं कि कौन बेहतर है।- एडी थॉर्प ने अशांटे एडोनिस को सिंगल्स मैच में हराया।- कुछ समय पहले जे'वॉन एवंस ने NXT के CW डेब्यू के कार्ड में जगह की मांग की थी। रैंडी ऑर्टन ने सोशल मीडिया पर आकर बताया कि वो एवंस के प्रतिद्वंदी होंगे। WWE ने मैच ऑफिशियल कर दिया।- चेस यू ने रिज हॉलैंड को लेकर बात की और उनसे मिले धोखे पर निराशा जताई।- सीएम पंक की अपीयरेंस देखने को मिली। उनके सैगमेंट में NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ का दखल हुआ। परेज़ ने सीएम पंक पर निशाना साधा और ड्रू मैकइंटायर की तरफदारी की। बाद में जूलिया आईं और उन्होंने परेज़ के टाइटल रन का अंत करने का दावा किया। रॉक्सेन ने पीछे से उनपर हमला करने का मन बनाया लेकिन सीएम पंक ने उन्हें रोका। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट में NXT विमेंस चैंपियन केलानी जॉर्डन ने ओपन चैलेंज रखने के बारे में बात की। बाद में व्रेन सिंक्लेयर ने दखल दिया और उनका जॉर्डन के खिलाफ मैच टीज़ हुआ।- टोनी डी'एंजेलो ने बैकस्टेज सैगमेंट में माना कि ओबा फेमी को हराना आसान नहीं है।- सेड्रिक एलेक्जेंडर और जे'वॉन एवंस ने माइल्स बॉर्न और टेवियन हाइट्स को टैग टीम मैच में हराया।- बैकस्टेज रिज हॉलैंड ने दावा कि वो चेस यू के सभी सदस्यों को एक-एक करके हराएंगे।- ब्रुक्स जेंसन ने सिंगल्स मैच में डीओन लेनॉक्स को हरा दिया।- वेस ली का वीडियो देखने को मिला, जहां वो ट्रे मिगुल पर किए हमले को लेकर खुश थे।- ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर का WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सेंट लुइस में होने वाले शो के लिए मैच तय हो गया।- लोला वाइस ने जेसी जेन को सिंगल्स मैच में हरा दिया। फैटल इन्फ्लुएंस ने आकर लोला पर हमला किया और जैडा पार्कर ने आकर उन्हें बचाया। वाइस और पार्कर के बीच भी थोड़ी अनबन दिखी।- द फैमिली ने टोनी डी'एंजेलो को बैकस्टेज मोटिवेट किया।- ईथन पेज और ट्रिक विलियम्स का दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। दोनों के बीच बहस हुई और सीएम पंक ने दखल दिया। उन्होंने बताया कि वो मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे और यह सुनकर WWE NXT चैंपियन ईथन को झटका लगा। हालांकि, बाद में पेज और विलियम्स के बीच ब्रॉल हुआ और बवाल मचा। सिक्योरिटी ने आकर उन्हें अलग किया। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से WWE NXT के एपिसोड का अंत हुआ।