CM Punk Future World Championship Match Reportedly Planned: WWE Bash in Berlin के बाद Raw के एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) ने प्रोमो कट करते हुए गुंथर (Gunther) को धमकी दी थी। इसी बीच उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के संकेत दिए थे। हालांकि, बाद में ड्रू मैकइंटायर ने आकर पंक पर जानलेवा हमला किया। अब पंक के वर्ल्ड टाइटल के लिए आगे जाकर चैलेंज करने की संभावना पर अपडेट आया है।
Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने सीएम पंक के भविष्य से जुड़े प्लान का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गुंथर के खिलाफ सीएम पंक का मैच जरूर होगा लेकिन इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अभी ड्रू मैकइंटायर के साथ बेस्ट इन द वर्ल्ड की दुश्मनी जारी रहने वाली है। डेव ने कहा,
"वो (सीएम पंक) जरूर गुंथर के खिलाफ लड़ने वाले हैं लेकिन यह एकदम से नहीं होने वाला है। वो ड्रू मैकइंटायर वाली चीज़ को जारी रख रहे हैं। उन्होंने ब्रेसलेट से छुटकारा पा लिया है और मुझे लगा था कि यही अंत होगा लेकिन अभी यह दुश्मनी चल रही है।"
क्या WWE में सीएम पंक और गुंथर के बीच मैच Bad Blood के बाद संभव है?
सीएम पंक और गुंथर के बीच मैच के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इसका बड़ा कारण यह है कि ड्रू मैकइंटायर ने Raw के हालिया एपिसोड में सीएम पंक पर बुरी तरह हमला करके उन्हें अस्पताल भेज दिया। इसका अर्थ है कि पंक थोड़े समय तक एक्शन से दूर रहेंगे। वो वापस आकर गुंथर पर फोकस करने से पहले ड्रू मैकइंटायर से बदला ले सकते हैं।
दोनों के बीच Bad Blood में मैच देखने को मिल सकता है। यहां से WWE द्वारा इन दोनों कट्टर दुश्मनों की स्टोरीलाइन का अंत किया जा सकता है। इसके बाद पंक और ड्रू अपनी अलग-अलग राह पर जा सकते हैं। इस स्थिति में पंक का रिंग जनरल के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच संभव है। WWE Bad Blood के बाद Survivor Series 2024 इवेंट देखने को मिलेगा। यह कंपनी के बड़े शोज़ में से एक है और यहां पंक को टॉप प्राइज के लिए लड़ते हुए देखना फैंस पसंद करेंगे।