"मुझे आपके ऊपर गर्व है"- CM Punk ने WWE में महीनों बाद वापसी करने वाले Superstar को दिया खास संदेश, जबरदस्त तस्वीरें भी आई सामने

Ujjaval
WWE सुपरस्टार की सीएम पंक ने तारीफ की
WWE सुपरस्टार की सीएम पंक ने तारीफ की

Cora Jade & CM Punk: WWE NXT Deadline 2023 में कोरा जेड (Cora Jade) ने चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने NXT विमेंस चैंपियन लायरा वैलकिरी पर हमला किया। जेड ने हमेशा से बताया है कि सीएम पंक (CM Punk) उनके फेवरेट हैं। इस शो से जुड़ी एक वीडियो सामने आई है, जहां पंक ने बताया कि उन्हें जेड पर गर्व है।

WWE ने एक वीडियो पोस्ट की, जहां कोरा जेड और सीएम पंक ने खास पल शेयर किया। जेड से सीएम पंक को लेकर बैकस्टेज इंटरव्यू में सवाल किया गया। इसपर कोरा ने कहा,

"बेस्ट इन द वर्ल्ड (सीएम पंक) और बेस्ट इन द NXT (कोरा जेड) एक ही शो का हिस्सा बने। वो मेरे सबसे पसंदीदा रेसलर्स में से हैं। इसी के चलते मेरी वापसी के लिए इससे अच्छा कोई दिन नहीं था। आज ही के दिन मुझे बतौर प्रोफेशनल रेसलर 5 साल हो गए हैं।"

इस बातचीत के दौरान WWE दिग्गज सीएम पंक पीछे ही खड़े थे और वो जेड के पास आए। उन्होंने जेड की तारीफ की और उन्हें गले लगाया। पंक ने कहा,

"मेरी ओर देखिए, मुझे आपके ऊपर गर्व है। आपको खुद पर भी गर्व होना चाहिए। मुझे ऐसा महसूस होता है कि मुझे चीज़ों के लिए खड़े होना चाहिए। आपको भी ऐसा ही करना चाहिए। यह (NXT) अब आपका घर है। आपको अभी रोना नहीं होगा क्योंकि मुझे यह पसंद नहीं है। मुझे आपके ऊपर गर्व है। कोई आपको पसंद करे या नहीं, आपको खुद पर भरोसा रखना है।"

सीएम पंक के जाने के बाद कोरा जेड ने कहा,

अब मुझे सीएम पंक की ओर से स्वीकृति मिल गई है। मुझे इसी चीज़ की जरूरत थी। मैं आपसे जल्द ही मिलूंगी।"

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

WWE दिग्गज CM Punk के साथ Cora Jade ने शेयर की तस्वीर

कोरा जेड के लिए अपने बचपन के हीरो सीएम पंक से बतौर WWE स्टार मिलना काफी बड़ी चीज़ थी। उन्होंने बेस्ट इन द वर्ल्ड के साथ अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो पोस्ट की।

आप नीचे यह तस्वीर देख सकते हैं:

सीएम पंक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोरा जेड और रॉक्सेन परेज़ के साथ खास फोटो शेयर की।

आप नीचे यह तस्वीर देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now