"हम एक-दूसरे से नफरत करते हैं"- WWE दिग्गज ने Roman Reigns के साथ अपने रिश्ते को लेकर दिया बयान, कंपनी में वापसी का बताया लक्ष्य

Ujjaval
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर कही बड़ी बात
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर कही बड़ी बात

CM Punk & Roman Reigns: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) को लेकर रोस्टर में सभी की राय अलग रही है। बेस्ट इन द वर्ल्ड की पिछले साल वापसी से कई लोग खुश थे और कुछ थोड़े निराश भी हुए थे। सीएम पंक के सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के साथ असल जीवन में रिश्ते उतने अच्छे नहीं हैं। इसी बीच पंक ने बताया कि वो और रोमन रेंस (Roman Reigns) भी एक-दूसरे से नफरत करते हैं।

थोड़े समय पहले सीएम पंक MMA Hour पॉडकास्ट पर एरियल हेलवानी के साथ बातचीत करते हुए नज़र आए थे। इसी बीच सीएम पंक ने बताया कि वो और रोमन रेंस एक-दूसरे से नफरत करते हैं। पंक ने यह भी बताया कि वो WWE में सिर्फ बिजनेस करने आए हैं। उन्होंने कहा,

"हम (सीएम पंक और रोमन रेंस) एक-दूसरे से नफरत करते हैं। हर कोई मुझसे नफरत करता है। यह सबकुछ बिजनेस के लिए है। मैं यहां दोस्त बनाने नहीं आया हूं। अगर मेरे पास 10 साल पहले के अपने रन के समय के कुछ दोस्त हैं, तो यह शानदार चीज़ है। अगर मैं अपने इस सफर के दौरान कुछ दोस्त बना लेता हूं, तो यह बढ़िया बात होगी। मैं यहां बिजनेस करने और पैसे कमाने आया हूं। रोचक बात यह है कि आप जिन लोगों के साथ पैसे कमाने लगते हैं, उनके साथ आपकी दोस्ती हो जाती है।"

आप नीचे पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

क्या भविष्य में कभी फैंस को WWE में सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिलेगा?

MMA Hour पॉडकास्ट के दौरान सीएम पंक ने बताया कि वो रोमन रेंस के खिलाफ भविष्य में लड़ना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा,

"100% हां, रोमन रेंस अभी सबसे बड़े स्टार हैं। अगर आप मुझसे रोस्टर के बारे में सवाल करते हैं कि, 'आपको WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा बनाया जाने वाला है, तो आप किसका सामना करना पसंद करेंगे।?' आप भी रोमन रेंस का नाम लेंगे। यह बिजनेस करने का एक फॉर्मूला है। आपको यही करना होता है। कई सारे अन्य लोग भी रोस्टर में हैं लेकिन वो सभी मेरे जैसे हैं। वो लगभग आधे रिटायर हो गए हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now