WWE के मौजूदा चैंपियन से होना चाहिए John Cena का आखिरी मैच, पूर्व दुश्मन का बड़ा बयान

WWE में कुछ मैच बेहद यादगार होते हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कुछ मैच बेहद यादगार होते हैं (Photos: WWE.com)

CM Punk on John Cena vs Gunther: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में नजर आकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुई प्रेस में कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने रिटायरमेंट टूर को लेकर जानकारी दी थी। इस घोषणा के बाद कई रेसलर्स ने जॉन के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

इनमें से सीएम पंक वह थे, जिन्होंने इस इवेंट के बाद हुए Raw में अपने सेगमेंट के दौरान यह इच्छा जाहिर की थी। अब उन्होंने 103.5 FM के शो Hot Tag के साथ बातचीत में विचार रखे हैं। WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने जॉन सीना और मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के बीच मैच को लेकर बात रखते हुए बड़ा बयान दियाहै। सीएम पंक और जॉन सीना सालों पहले कट्टर दुश्मन रहे हैं। पंक का मानना है कि सीना असल में गुंथर के आखिरी विरोधी हो सकते हैं। उन्होंने जॉन की सोच और काम को लेकर बात करते हुए कहा,

"जॉन सीना को जानते हुए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह कोई नया होगा, कोई ऐसा जिसे वह मशाल दे सकें। वह गुंथर हो सकते हैं या फिर वह कोई ऐसे हैं, जिनपर उनकी नजर है और कोई नहीं देख रहा है। आप नहीं जानते और यह चीज मुझे उत्साहित करती है।"
youtube-cover

WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ टैग टीम मैच की सीएम पंक ने रखी पेशकश

WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ मिलकर या उनके विरुद्ध कई लोग लड़ना चाहते हैं। इसी कड़ी में सीएम पंक भी शामिल हैं, जिन्होंने 103.5 FM के शो Hot Tag में बात करते समय माना कि वह टैग टीम मैच के लिए भी तैयार हैं। उनका मकसद एक मैच है और उस आधार पर उन्होंने कहा,

"हे प्रभु, मैंने अब तक जॉन सीना से इसके बारे में पूछा नहीं है। मुझे लगता है कि सबके पास अपने दो विचार होंगे कि वह क्या करेंगे। जो बात मुझे जॉन के बाहर आने और रिटायर होने वाली बात कहने के दौरान बेहद अच्छी लगी, वह यह कि मुझे लगता है कि वह एक तरह से बाहर जाते हुए प्रो रेसलिंग को अपना लव लेटर लिख रहे हैं। मैंने पहले ही कहा था कि उन्होंने घोषणा कर दी कि वह रिटायर हो रहे हैं। अगर वह मेरे साथ रिंग में उतरना चाहते हैं, चाहे वह टैग या कुछ भी, मैं तो खुश हो जाऊंगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now