WWE Royal Rumble 2024 खत्म होने के बाद दिग्गज ने फैंस से मांगी माफी, भावुक मैसेज देते हुए चौंकाया

..
WWE Royal Rumble 2024 के विनर
WWE Royal Rumble 2024 के विनर

Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट का अंत शानदार रहा और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) लगातार दूसरी बार इस ऐतिहासिक बैटल रॉयल के विनर बने। शो के ऑफ एयर होने के बाद कोडी ने फैंस के साथ बात करते हुए प्रोमो कट किया था।

पिछले साल कोडी रोड्स ने गुंथर को ऐलिमिनेट करके मेंस Royal Rumble 2023 को जीतकर WrestleMania 39 के मेन इवेंट में अपनी जगह बनाई थी। उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ हुए चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब Royal Rumble 2024 को जीतकर कोडी फिर से शो ऑफ द शोज़ में ट्राइबल चीफ को चैलेंज करेंगे।

शो के ऑफ एयर होने के बाद Royal Rumble 2024 इवेंट विनर कोडी रोड्स ने फैंस के साथ बात करते हुए उनका आभार व्यक्त है। अमेरिकन नाइटमेयर ने WrestleMania 39 में मिली हार के लिए सभी से माफी मांगी लेकिन उन्होंने जल्द ही अपना बदला पूरा करने का दावा भी किया। उनका इस तरह भावुक प्रोमो कट करना चौंकाने वाली चीज़ रही। उन्होंने कहा,

"टैम्पा, क्या आपको इवेंट अच्छा लगा? मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं। WrestleMania 39 में जो हुआ, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं लेकिन हम अब WrestleMania 40 में दोबारा साथ आ गए हैं। मैं आपको यहीं नहीं रोक सकता। आप सभी बहुत शानदार सपोर्ट कर रहे थे। जब मैं टैम्पा या सेंट पीट आता हूं, तो कभी-कभी मैं खुद को रोकने और शांत रखने की कोशिश करता हूं। इसका कारण यह है कि यह डस्टी रोड्स का घर है। इसे कोडी का इलाका बनाने के लिए मैं आप सभी का आभार मानता हूं। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। आपका दिन शुभ हो, मैं अगली बार आपसे मिलूंगा।"

WWE Royal Rumble 2024 मैच जीतने के बाद Cody Rhodes ने दिया दिलचस्प बयान

Royal Rumble 2024 जीतने के साथ ही WrestleMania 40 के मेन इवेंट की तस्वीर साफ हो गई है। शो के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोडी ने साफ कर दिया कि वो शो ऑफ द शोज़ में रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे। उन्होंने कहा,

"मैं फिर से रोमन रेंस के साथ रिंग में जाकर स्टोरी को फिनिश करना चाहता हूं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now