WWE ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक कई बड़े रेसलर्स दिए है और इन बड़े रेसलर्स की लिस्ट में द रॉक, जॉन सीना, द अंडरटेकर और बतिस्ता आदि का नाम शामिल है। बतिस्ता ने हाल ही में कंपनी द्वारा शुरू की गई रुथलैस एग्रेशन नाम की डॉक्यूमेंट्री सीरीज के तीसरे एपिसोड में हिस्सा लिया और इस एपिसोड के इंटरव्यू में उन्होंने रेसलिंग के कई मुद्दों पर बात की।
बतिस्ता और ट्रिपल एच कंपनी के अंदर कई बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं लेकिन फैंस को रेसलमेनिया 21 के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच बहुत पसंद आया था। हाल ही में बतिस्ता ने इस मैच को लेकर बात की और उन्होंने बताया कि इस मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच को हराने के बाद तीन दिन तक रोए थे। रुथलैस एग्रेशन की इस एपिसोड के अंदर यह दिखाया गया की किस प्रकार बतिस्ता एवोल्यूशन टैग टीम में शामिल हुए और केवल दो साल के अंदर ही मेन रोस्टर की सबसे बड़े रेसलर्स में से एक बन गए। उन्होंने कहा कि,
ये भी पढ़ें: 5 बड़े फैसले जो WWE WrestleMania 36 की पूरी तस्वीर बदल सकते हैं
“यह निश्चित रूप से विशेष था। मैं मैच खत्म होने के बाद पूरी तरह से टूट गया था। मैं इस मैच के खत्म होने के बाद तीन दिनों तक रोता रहा। इस मैच की मदद से ट्रिपल एच ने मुझे टॉप सुपरस्टार बना दिया था। उन्होंने मुझे कंपनी के सिंगल सुपरस्टार में से एक बना दिया। मुझे नहीं पता कि मैंने उनके बिना क्या होगा। उन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूँ। "
रेसलमेनिया 35 में बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच मैच हुआ था और बतिस्ता यह मैच हार गए थे। इस मैच में मिली हार के बाद उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था और अब वह इस समय हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं