WWE के The Rock vs Roman Reigns स्टोरीलाइन शुरू करने के समय को लेकर दिग्गज ने की आलोचना, Cody Rhodes पर आया बयान

Ujjaval
दिग्गज ने WWE की बुकिंग की आलोचना की
दिग्गज ने WWE की बुकिंग की आलोचना की

The Rock & Roman Reigns: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच ड्रीम मैच सालों से फैंस देखना चाहते थे। अब यह मैच रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में संभव लग रहा है लेकिन फैंस इस मुकाबले के खिलाफ हैं। वो कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को स्टोरी खत्म करते हुए देखना चाहते हैं। WWE दिग्गज बुकर टी (Booker T) ने इस स्थिति पर अपनी राय दी है।

Hall of Fame पॉडकास्ट पर बुकर टी ने WWE की आलोचना की। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच बुक करने की टाइमिंग गलत है क्योंकि कोडी रोड्स को Royal Rumble मैच जीतने के लिए बुक किया गया। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि (द रॉक vs रोमन रेंस बुक करने की) टाइमिंग सही नहीं है। रोमन रेंस vs द रॉक एक ऐसा मैच था, जो लोग जरूर देखना चाहते थे लेकिन टाइमिंग गलत थी क्योंकि कोडी रोड्स ने Royal Rumble मैच जीता।"

बुकर टी ने आगे कहा,

"आप (कोडी रोड्स) इसके बाद यह नहीं बोल सकते कि मैं अपना मौका छोड़ा दूंगा। यह तो वही बात हो गई कि, 'मुझे लॉटरी की टिकट मिली और मैंने यह किसी अन्य व्यक्ति को दे दी।' मैं यह मैच नहीं बुक करूंगा लेकिन मुझे लगता है कि रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच अभी भी हो सकता है। शायद कुछ अलग चीज़ भी हो सकती है क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि WrestleMania में फैंस इस मैच को लेकर अलग सोच के साथ जाएं।"

youtube-cover

WWE दिग्गज Booker T को लगता है कि Cody Rhodes दोबारा Roman Reigns के खिलाफ लड़ने का मन बना सकते हैं

इसी पॉडकास्ट के दौरान बुकर टी ने कहा कि फैंस का रिएक्शन देखने के बाद कोडी रोड्स अपना मन बदल सकते हैं और रोमन रेंस को दोबारा चैलेंज कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

"अगर अभी कुछ तय नहीं हुआ है, तो फिर हम किस बारे में बात कर रहे हैं? मुझे पता है कि स्टेयरडाउन देखने को मिला है लेकिन इसके बाद अलग-अलग चीज़ें (फैंस द्वारा विरोध) हुई हैं। कोडी रोड्स ने कहा था कि वो रोमन से नहीं लड़ेंगे लेकिन अब वो मन बदल सकते हैं। कोडी वापस आकर कह सकते हैं कि मुझे मेरा स्पॉट चाहिए।"

एक फैन ने अपना विचार रखते हुए कहा कि द रॉक vs रोमन रेंस मैच को Elimination Chamber में कराया जा सकता है। इससे रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच WrestleMania में संभव हो पाएगा। इसपर बुकर टी ने कहा,

"मुझे यह विचार पसंद आया। यह एक जबरदस्त आईडिया है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now