"उन्हें The Undertaker की स्ट्रीक को नहीं तोड़ना चाहिए था"- WWE दिग्गज ने Brock Lesnar की ऐतिहासिक जीत को लेकर दिया बड़ा बयान

द अंडरटेकर को केवल दो ही स्टार्स रेसलमेनिया में हरा सके हैं
द अंडरटेकर को केवल दो ही स्टार्स रेसलमेनिया में हरा सके हैं

The Undertaker: WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर (The Undertaker) अपनी रेसलमेनिया (WrestleMania) स्ट्रीक के लिए जाने जाते हैं। उनकी इस रेसलमेनिया स्ट्रीक को लेकर WWE हॉल ऑफ फेमर डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि ब्रे वायट (Bray Wyatt) को द अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक को तोड़ना चाहिए था।

Ad

बता दें कि WrestleMania 30 से पहले द अंडरटेकर ने लगातार 21 मैचों में जीत हासिल की थी। WrestleMania 30 में उनका सामना ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से हुआ था। इस मैच में द अंडरटेकर को हार का सामना करना पड़ा था और ब्रॉक लैसनर ने उनकी रेसलमेनिया स्ट्रीक को तोड़ दिया था।

पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट को तोड़ना चाहिए थी द अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक

हाल ही में DDP ने अपने पॉडकास्ट DDP Snake Pit में ब्रे वायट और द अंडरटेकर के कैरेक्टर को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि द डेडमैन को हराने के बाद ब्रे वायट को काफी ज्यादा फायदा होता। साथ ही बताया कि ब्रॉक लैसनर को उनकी स्ट्रीक को नहीं तोड़ना चाहिए था। उन्होंने कहा,

"मुझे हमेशा से लगता है कि ब्रे वायट को ही द अंडरटेकर को हराना चाहिए था और इसके बाद उन्हें ही अगला अंडरटेकर बनना चाहिए था। द अंडरटेकर सिर्फ इस समत तक ही रह सकते थे। उनके जाने के बाद कौन उनकी जगह ले सकता था? मुझे हमेशा लगता है कि ये जगह ब्रे वायट ले सकते थे। मैं कई सालों से इसे लेकर बात कर रहा हूं कि आखिर क्यों ब्रॉक लैसनर ने उन्हें हराया था? लैसनर को उन्हें हारने की जरूरत नहीं थी। अगर ब्रे वायट उन्हें हरा देते, तब मैं कई बार सोचता कि WWE ने उन्हें किस तरह से शुरुआत में बुक किया था। शुरुआत में उन्होंने ब्रे को अच्छे से बुक किया था, लेकिन बाद में वो उन्हें लेकर कुछ खोए हुए नज़र आए थे।"
Ad

बता दें कि ब्रे वायट ने हाल ही में WWE में वापसी की है। उनके रिटर्न को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। WWE में वो करीब एक साल बाद वापस आए हैं।

Ad

ऐसे में उनके रिटर्न को लेकर फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE किस तरह से ब्रे वायट का यूज करता है और वो किस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications