Booker T denies in-ring return: WWE में कई रेसलर्स एक लंबे समय के बाद वापसी करते हैं, जबकि कुछ दोबारा रिंग में एक्शन करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। रॉ (Raw) के 31 मार्च 2025 को हुए एपिसोड में टायलर बेट (Tyler Bate) ने वापसी की, जबकि एक WWE दिग्गज ने रोमन रेंस के भाई ज़िला फाटू से दोबारा लड़ने से इंकार कर दिया है।
बुकर टी WWE दिग्गज हैं और NXT के हर हफ्ते के एपिसोड में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। The Reality of Wrestling स्कूल चलाने वाले बुकर ने ज़िला फाटू से मुकाबला किया और उन्हें मात दी। MuscleManMalcolm के साथ बातचीत में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कहा वह ज़िला फाटू के साथ दूसरा मैच नहीं करना चाहते हैं। उनका मानना था कि वह इसको इसलिए नहीं कर रहे हैं ताकि फाटू को दूसरी बार हार ना मिले। बुकर टी ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
"ज़िला फाटू के पास जबरदस्त टैलेंट है। उनके लिए मैं एक बढ़िया भविष्य देखता हूं, लेकिन उन्हें सीखना होगा। आप जब सीख रहे होते हैं, तो कई बार आपको मुश्किल तरीके से सीखना होता है। जब आपके पिता को आपको बिठाकर समझाना होता है, ताकि आप बेहतर हों, जब उन्हें यह समझाना पड़ता है कि वह आपको दुनिया में लेकर आए हैं और वह आपको वापस भी ले जा सकते हैं। अगर बात करें ज़िला के साथ रीमैच की, तो यह दोबारा मैच नहीं होगा। मैंने यह बात ज़िला को पहले भी बताई थी। Reality of Wrestling में एक नियम चलता है और उन्हें समझना होगा कि उनकी जगह कहां पर है। अगर वह इस बात को नहीं समझते हैं, तो गौंटलेट मैच की तरह हम उन्हें उनकी जगह पर रख देंगे।"
आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं:
WWE दिग्गज रोमन रेंस के भाई ज़िला फाटू हाल में पिता बने हैं
ज़िला फाटू ने हाल में फैंस को यह बताया कि वह एक पिता बन गए हैं। ज़िला, रोमन रेंस के कजिन हैं, और इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रहे हैं। WWE दिग्गज उमागा के बेटे का रेसलिंग करियर 2023 में शुरू हुआ है। उन्होंने अब तक रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी के साथ काम नहीं किया है। यह देखना होगा कि जब वह WWE में डेब्यू करते हैं तो उनकी स्टोरी किसके साथ होती है।