“वो महान Superstars में से एक हैं”- WWE दिग्गज ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की जमकर तारीफ की

 WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस समय कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं
रॉलिंस WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं

Seth Rollins: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस समय कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। सैथ रॉलिंस WWE के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जो फेस और हील दोनों ही कैरेक्टर को बेहद आसानी से निभा सकते हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व WCW चैंपियन डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) ने सैथ रॉलिंस की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सैथ रॉलिंस को WWE के सबसे महान स्टार्स में से एक बताया है।

हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर डायमंड डैलस पेज ने Sportskeeda Wrestling के बिल एप्टर को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 2022 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच हुए तीनों मैच बेहतरीन थे। इस दौरान भले ही कोडी रोड्स ने तीनों मैचों में जीत हासिल की हो, लेकिन पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस को हार के बाद कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा,

"आप उनके और कोडी रोड्स के तीनों मैचों को देख सकते हैं। ये तीनों मैच ही शानदार थे। रिंग साइकोलॉजी अच्छी थी और इस मैच के दौरान जिस तरह से दोनों ही स्टार्स ने टाइम लिया था, वो शानदार था। ये मैच को फैंस ने भी फील किया था। इन दोनों ही स्टार्स के बीच तीनों मैच अच्छे थे। कोडी ने भले ही तीनों मैचों को जीत लिया हो लेकिन आप कह सकते हैं कि सैथ रॉलिंस को भी जीत मिली है। मेरे लिए सैथ WWE के सबसे महान स्टार्स में एक हैं। मैंने Raw के तीसवीं सालगिरह पर उनके साथ कुछ समय बिताया था और ये काफी अच्छा था।

youtube-cover

WWE Wrestlemania 39 में Logan Paul से होना है Seth Rollins का मुकाबला

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस समय लोगन पॉल के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा है। इन दोनों ही स्टार्स का सामना Wrestlemania 39 में होना है। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों ही स्टार्स एक दमदार मुकाबले का हिस्सा बनेंगे।

RANDY ORTON RKO ON SETH ROLLINS (2015) https://t.co/exKaJeDQz8

बता दें कि रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में लोगन पॉल ने अपने इन रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया था। खुद ट्रिपल एच भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए थे। सैथ रॉलिंस भी अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दोनों ही स्टार्स एक यादगार मैच का हिस्सा बन सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment