WWE दिग्गज ने 5 साल पहले लड़े आखिरी मैच को किया याद, भावुक मैसेज आया सामने, देखें खास वीडियो

WWE दिग्गज DDP ने दिया खास मैसेज (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज DDP ने दिया खास मैसेज (Photo: WWE.com)

Diamond Dallas Page Shares Unseen Video: WWE के कई रेसलर्स समय के साथ रिंग से दूरी बना लेते हैं। अब एक 68-वर्षीय WWE दिग्गज ने आखिरी मैच से पहले का वीडियो जारी किया है। इसके दौरान उन्होंने मौजूदा चैंपियन की जमकर तारीफ भी की है। इस दिग्गज को WWE फैंस ने आखिरी बार WrestleMania 32 में हुए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल (Andre The Giant Memorial Battle Royal) के दौरान देखा था। उसमें यह हार गए थे।

डायमंड डैलस पेज AEW का हिस्सा रहे हैं। उनका आखिरी रेसलिंग मैच 5 साल पहले 15 जनवरी 2020 को हुआ था। इसमें वह डस्टिन रोड्स और क्यूटी मार्शेल के साथ मिलकर द बूचर एंड द ब्लेड तथा MJF के हाथों हार गए थे। अब छह दशक से रेसलिंग कर रहे पेज ने इस मुकाबले से एक दिन पहले वीडियो बनाया और इसके दौरान अपने विचार रखे। इसके दौरान उन्होंने कोडी रोड्स की तारीफ की। 2022 में WrestleMania 38 के दौरान सैथ रॉलिंस के खिलाफ फाइट के जरिए WWE में वापस आए कोडी रोड्स इस मैच के समय AEW का हिस्सा थे। डायमंड ने खास वीडियो के कैप्शन में भावुक मैसेज देते हुए कहा,

"पांच साल पहले मैंने अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा था। मैंने एक बेहद अच्छा समय बिताया। कोडी रोड्स ने इसको पूरा किया। मैं आखिरी मैच को लेकर इससे बेहतर नहीं सोच सकता हूं। शुक्रिया चैंपियन। उन सभी लड़कों का शुक्रिया जिन्होंने यह दिखाया जैसे कि मैं आज भी यह कर सकता हूं। डीडीपी।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

WWE Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच का हिस्सा होंगे कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने Bash in Berlin 2024 और पिछले साल हुए Saturday Night's Main Event के दौरान केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। वह 25 जनवरी 2025 को इसी शो में अपने Royal Rumble में केविन ओवेंस के खिलाफ होने वाले लैडर मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। यह सैगमेंट शॉन माइकल्स की निगरानी में होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरान क्या धमाल देखने को मिलता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications