"Roman Reigns को उनके खिलाफ हार मिलेगी" - WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन के हाथों ट्राइबल चीफ की हार का किया बड़ा दावा

roman reigns gunther match
दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर किया बड़ा दावा

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE यूनिवर्सल टाइटल रन कुछ ही दिनों में 1100 दिनों के आंकड़े को पार कर जाएगा। वहीं उन्हें WWWE चैंपियन बने भी 500 दिनों से ऊपर का समय बीत चुका है। काफी समय से ये एक बड़ा सवाल बना रहा है कि आखिर Roman Reigns को चैंपियनशिप के लिए हराने वाला सुपरस्टार कौन होगा। अब इस विषय पर WWE दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने बड़ा बयान दिया है।

Ad

Story Time with Dutch Mantell पॉडकास्ट पर दिग्गज मैनेजर ने गुंथर vs रोमन रेंस मैच के आइडिया पर बात की, जिसमें दोनों चैंपियंस के टाइटल्स दांव पर लगे होंगे। मेंटल ने बड़ा बयान देते हुए कहा:

"मुझे ऐसा कोई कारण नज़र नहीं आता कि क्यों गुंथर को वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए। वो आईसी चैंपियन हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि वो रोमन को चैलेंज नहीं कर सकते। मैं क्रिएटिव तरीके से सोच रहा हूं और मानता हूं कि दोनों रेसलर्स के बीच टाइटल vs टाइटल मैच हो तो गुंथर विजयी रहेंगे। फिलहाल शायद उस तरीके से कोई नहीं सोच पा रहा।"

youtube-cover
Ad

रोमन के डॉमिनेंस से हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन गुंथर भी एक साल से ज्यादा समय से आईसी चैंपियन बने हुए हैं। वो अब कुछ ही दिनों में द हॉन्की टॉन्क मैन को पीछे छोड़कर इतिहास में आईसी टाइटल को सबसे ज्यादा समय तक अपने पास रखने वाले सुपरस्टार बन सकते हैं।

Dutch Mantell ने WWE को स्टोरीलाइंस के लिए नया आइडिया दिया

डच मेंटल ने कहा कि कंपनी को एक नियम बनाना चाहिए, जिसके तहत कोई सुपरस्टार एक समय पर 2 बेल्ट्स नहीं जीत सकता। कंपनी अक्सर नया चैंपियन बनाने के लिए टूर्नामेंट्स का आयोजन करवाती है, लेकिन मेंटल के अनुसार फैंस को अपना चैंपियन चुनने का मौका दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा:

"WWE को एक नियम बनाना चाहिए, जिसके तहत कोई रेसलर 2 टाइटल्स एकसाथ नहीं जीत सकता। वहीं एक वेकैंट टाइटल को हासिल करने वाले रेसलर का चयन करने के लिए कंपनी को फैंस द्वारा चुनाव की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए। मुझे ये एक हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट पसंद नहीं हैं। जैसे America's Got Talent में किया जाता है, वैसे ही यहां भी फैंस को अपना चैंपियन चुनने का अवसर दिया जाना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications