Braun Strowman: WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को कंपनी में वापस आए तीन महीने से भी ज्यादा समय हो गया है। इस दौरान वो अभी तक किसी भी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। वो लगातार टैग टीम मैच में नज़र आ रहे हैं। इसी बीच SmackDown के दौरान भी वो रिकोशे (Ricochet) के साथ एक टैग टीम का हिस्सा बने थे।
इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। SmackDown के खत्म होने के बाद अब पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने इसपर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को पसंद नहीं करते हैं।
डच मेंटल ने WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर उठाए सवाल
हाल ही में पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने Sportskeeda Wrestling में SmackDown शो को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो स्टार्स साइज में काफी ज्यादा बड़े हैं, उन्हें फैंस पसंद करेंगे, ये काफी ज्यादा मुश्किल है। समय के साथ फैंस उनके कैरेक्टर में दिलचस्पी लेना बंद कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि केन और द अंडरटेकर ही ऐसे स्टार्स रहे हैं, जो इस बड़े साइज के होने के बाद भी लंबे समय तक फैंस के पसंदीदा बने हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा,
"मुझे SmackDown का मेन इवेंट पसंद आया है, लेकिन मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं और मैं कभी भी उनका फैन नहीं रहा हूं। जब भी कोई बड़ा स्टार रिंग में आता है, तो अन्य स्टार्स के लिए ये मुश्किल हो जाता है। साइज में बड़े स्टार्स अच्छे से मूव को सेल नहीं कर पाते हैं, क्योंकि वो बहुत बड़े रहते हैं। कौन-कितना लंबा है, इसपर भी कई बार सवाल उठते हैं। इसके अलावा इन स्टार्स के लिए अपने कैरेक्टर को नया रखना भी मुश्किल हो जाता है। ये काम सिर्फ केन और अंडरटेकर ही कर पाए हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी उस लेवल पर नहीं पहुंचे हैं।"
बता दें कि इस बार शो में WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे का सामना मिरेकल ऑन 34th स्ट्रीट फाइट में इम्पीरियम से हुआ था। फैंस को इस मैच में दमदार इन-रिंग एक्शन देखने को मिला और अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे को जीत भी मिली थी। फैंस अभी भी ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि अपने रिटर्न के बाद से ही वो किसी खास स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हुए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।