WWE: WWE इस वक्त रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए टॉप स्टोरीलाइंस को शेप करने में वयस्त है। दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा कि द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन में शामिल कैरेक्टर्स को छोड़कर आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) सहित कई बड़े सुपरस्टार्स का इस्तेमाल केवल स्पॉट भरने के लिए किया जा रहा है। डच मैंटेल की माने तो पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) मेंटेनेंस शो जैसा महसूस हुआ जिसमें कुछ खास देखने को नहीं मिला।
इस वक्त रोमन रेंस, द उसोज़, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को स्पॉटलाइट में रखा जा रहा है। इस वजह से दूसरे सुपरस्टार्स के लाइमलाइट से बाहर होने का खतरा पैदा हो चुका है। गुंथर जो पिछले साल WWE के ब्रेकआउट सुपरस्टार रहे थे, उनका भी मोमेंटम कम होने की संभावना बढ़ गई है।
डच मैंटेल ने SmackTalk के हालिया एपिसोड में गुंथर और दूसरे सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हुए कहा-
"लेकिन गुंथर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे इन सभी का स्पॉट्स भरने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इम्पीरियम का भी इसीलिए इस्तेमाल हो रहा है। मुझे पता है कि गुंथर उनके साथ हैं और यह उन्हें टीवी पर एक्सपोज करने का तरीका है, भले ही SmackDown का आखिरी सैगमेंट काफी अच्छा था लेकिन यह मेंटनेंस जैसा लगा। मुझे पता है कि वो WrestleMania से 35 दिन दूर हैं और यह सोफी स्टेडियम में होना है।"
डच मैंटेल ने WWE SmackDown में हुए ओपनिंग मैच को लेकर दी प्रतिक्रिया
WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में गुंथर, लुडविग काइजर & जियोवानी विंची की टीम का ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे और मैडकैप मॉस की टीम से सामना हुआ था। इस मैच में गुंथर ने मैडकैप मॉस को पावरबॉम्ब देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
डच मैंटेल ने इस मैच के बारे में बात करते हुए कहा-
"यह ठीक-ठाक था। इस मैच का अंत काफी कंफ्यूजिंग था। ऐसा लगा था कि ड्रू मैकइंटायर रिंग में गुंथर का सामना करने जाएंगे लेकिन वाइकिंग रेडर्स ने आकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। और, यह ठीक-ठाक मैच था, लेकिन इसके बारे में मैं इतना ही कह पाउंगा। मुझे नहीं पता है कि कौन किस पर गुस्सा है। हमें उस रास्ते ले जाने के लिए उनपर गुस्सा होना चाहिए। मुझे नहीं पता कि वो लोग उसे कहां लेकर जाने वाले हैं।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।