Braun Strowman: WWE दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथी सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के साथ फिउड करना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले महीने WWE में वापसी की थी और इस वक्त वो अल्फा अकादमी के साथ फिउड का हिस्सा हैं।डच मैंटेल ने हाल ही में Smack Talk के एक एपिसोड के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन की मौजूदा बुकिंग के बारे में बात करते हुए कहा-"उनको किसी के साथ इस्तेमाल करने की जरूरत है। आपको उन्हें बदलने की जरूरत है। वो अच्छे दिख रहे हैं लेकिन इस वक्त उन्हें चीयर करने जैसा कुछ नहीं है। लेकिन अगर आप उन्हें किसी बेबीफेस सुपरस्टार के साथ टैग टीम मैच का हिस्सा बनाते हैं, मैच हारने पर वो उस बेबीफेस सुपरस्टार की पिटाई कर सकते हैं। उन्हें (ब्रॉन स्ट्रोमैन) किसी ऐसे शख्स की पिटाई करने की जरूरत है जिनके बारे में लोग परवाह करते हैं।"डच मैंटेल ने कहा कि अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में सैमी ज़ेन की पिटाई करते हैं तो फैंस स्ट्रोमैन से नफरत करेंगे।"लेकिन अगर वो सैमी जे़न की पिटाई करते हैं तो फैंस गुस्से में आ जाएंगे। इन दिनों जो भी सैमी जे़न की पिटाई करेगा वो काफी लाइमलाइट में आ जाएगा। क्योंकि अब फैंस सैमी को कमबैक करते हुए देखना चाहते हैं और उन्हें पता है कि सैमी कुछ करेंगे।"WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन का एक बार फिर रोमन रेंस के खिलाफ मैच हो सकता हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBraun Strowman can’t wait to cross paths again with Roman Reigns 5017356Braun Strowman can’t wait to cross paths again with Roman Reigns 👀 https://t.co/03GATrlgVsWWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का कई बार आमना-सामना हो चुका है और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ खतरनाक मैच देखने को मिले थे। बता दें, रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में वर्तमान रन की शुरूआत ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करके ही की थी।हाल ही में After the Bell पॉडकास्ट पर कोरी ग्रेव्स से बात करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस के साथ एक बार फिर फिउड शुरू करने की इच्छा जाहिर की और उन्होंने कहा-"जैसा कि आप जानते हैं कि रोमन और मेरा आमना-सामना जरूर होगा। मेरा उनसे बढ़िया कोई प्रतिद्वंदी नहीं रहा है और उनका मुझसे बढ़िया कोई प्रतिद्वंदी नहीं रहा है। हम दोनों जो करते हैं, वो मैजिक है और वहां जाकर एक-दूसरे का बुरा हाल कर देते हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।