WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने हाल ही में ट्विटर के जरिए अपने वर्तमान दुश्मन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की तारीफ की है। बता दें, WWE Crown Jewel 2021 में ऐज को सैथ रॉलिंस के खिलाफ Hell in a Cell मैच में कम्पीट करना है। इस मैच से पहले ऐज ने ट्विटर पर क्रिश्चियन के साथ मिलकर हार्डी बॉयज के खिलाफ लड़े मैच की तस्वीर शेयर की थी।इसके बाद ऐज ने कैरेक्टर से बाहर निकलकर सैथ रॉलिंस की काफी तारीफ की और उन्होंने कहा कि आगे चलकर रॉलिंस महानतम सुपरस्टार्स में से एक बन जाएंगे।" 22 साल पहले हमलोगों ने पहला टैग टीम लैडर मैच लड़ा था। अब 22 साल बाद मैं Hell in a Cell में एक ऐसे टैलेंट का सामना करने जा रहा हूं जो कि आगे चलकर महानतम सुपरस्टार्स में से एक बनेगा। यह काफी शानदार जर्नी रही है।"Adam (Edge) Copeland@EdgeRatedR22 years ago today we starting truly carving our path in the first tag team ladder match. 22 years later I’m about to face off with a talent who will go down as one of the best to do it. In Hell in A Cell. One helluva ride.8:56 AM · Oct 17, 202111986100822 years ago today we starting truly carving our path in the first tag team ladder match. 22 years later I’m about to face off with a talent who will go down as one of the best to do it. In Hell in A Cell. One helluva ride. https://t.co/y2tr5CYEIkऐज ने अपने ट्वीट में जिस मैच का जिक्र किया है, यह मैच 22 साल पहले No Mercy 1999 में देखने को मिला था। इस मैच में ऐज ने क्रिश्चियन के साथ मिलकर टैग टीम लैडर मैच में हार्डी बॉयज का सामना किया था। बता दें, यह WWE इतिहास में हुआ पहला टैग टीम लैडर मैच था। इसके अलावा WrestleMania 2000 में हार्डी बॉयज, ऐज & क्रिश्चियन और डडली बॉयज के बीच 3 वे मैच देखने को मिला था।WWE में सैथ रॉलिंस और ऐज की दुश्मनी काफी पर्सनल हो चुकी हैAdam (Edge) Copeland@EdgeRatedR7 years in the making. Edge. Rollins. Finally. #SummerSlam5:37 AM · Aug 17, 202189009167 years in the making. Edge. Rollins. Finally. #SummerSlam https://t.co/4sejc7a6rVएक वक्त सैथ रॉलिंस और ऐज का फ्यूड, ड्रीम फ्यूड हुआ करता था और फैंस इस ड्रीम मैच को देखना चाहते थे। कुछ महीने पहले SmackDown में आखिरकार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरूआत हुई थी। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सबसे पहले SummerSlam में मैच देखने को मिला था और इस मैच में ऐज की जीत हुई थी।इसके बाद SmackDown के एक एपिसोड के दौरान रॉलिंस, ऐज को हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, रॉलिंस द्वारा ऐज के घर में घुसपैठ करने के बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी पर्सनल हो चुकी है। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE Crown Jewel में मैच होना है और इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी समाप्त हो जाएगी।