Edge: पूर्व WWE चैंपियन और हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) ने हाल में ही दिए इंटरव्यू में अपने पूर्व प्रतिद्वंदी और शील्ड के पूर्व मेंबर सैथ रॉलिंस को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने (Seth Rollins) सैथ रॉलिंस की जमकर तारीफ की है और बहुत ही बड़ा बयान भी दिया है। हाल में ही ऐज ने After The Bell शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने सैथ रॉलिंस को लेकर बात की थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने सैथ रॉलिंस की काफी ज्यादा सराहना की और कहा कि वो उनकी तरह ही अपना रास्ता खुद ही बना रहे हैं। सैथ रॉलिंस को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि सैथ रॉलिंस ही ऐसे स्टार हैं, जिनके ऊपर मैं कहीं भी हावी नहीं हो पाया हूं। इसका कारण मुझे लगता है कि हम दोनों काफी ज्यादा एक जैसे ही हैं। हम चीज़ें को एक तरह से ही देखते हैं। आप भी जानते हैं कि उन्होंने अपना रास्ता खुद ही बनाया है। आप इसे कमेंट की तरह ना ही ले, मुझे पता है कि जब ये बात सैथ को पता चलेगी तो वो इसको लेकर बात करेंगे। लेकिन जब भी मैं पुराने स्टार्स को नए रोस्टर के साथ देखता हूं तो मुझे लगता है कि सैथ रॉलिंस ही इस समय रेटेड-आर सुपरस्टार हैं। वो अपनी चीजें खुद ही कर रहे हैं। वो अपने फ्यूचर को खुद ही बना रहे हैं।"2021 में ये दोनों ही स्टार्स एक दमदार स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं। इस स्टोरीलाइन में फैंस को कई मजेदार सैगमेंट और मैच देखने को मिले थे। इन दोनों के बीच ये स्टोरीलाइन Crown Jewel में हुए Hell In A Cell मैच के बाद खत्म हुई थी। ये दोनों ही स्टार्स अभी Raw का हिस्सा हैं। पूर्व WWE चैंपियन और हॉल ऑफ़ फेमर Edge की फिन बैलर के साथ दुश्मनी चल रहीपूर्व WWE चैंपियन और हॉल ऑफ़ फेमर ऐज इस समय फिन बैलर के साथ स्टोरीलाइन में हैं। इस हफ्ते होने वाले Raw के एपिसोड में ऐज और फिन बैलर का आमना-सामना होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania मैच को ऑफिशियल किया जा सकता है। Jesse I flores@JesseIflores1New Design For The Rated R Superstar Edge Hopefully he Returns At The Royal Rumble this Month I really hope so @EDGERATEDR#Edge#edgewwe #edgewweedit #ratedrsuperstaredge #ratedrsuperstar #edgewwefans#ᴇᴅɢᴇᴡᴡᴇ #royalrumbleNew Design For The Rated R Superstar Edge Hopefully he Returns At The Royal Rumble this Month I really hope so @EDGERATEDR#Edge#edgewwe #edgewweedit #ratedrsuperstaredge #ratedrsuperstar #edgewwefans#ᴇᴅɢᴇᴡᴡᴇ #royalrumble https://t.co/TsAWyxxP31WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।