Road Dogg: WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) के बीच सिंगल्स मैच होगा। इस मैच को लेकर लगातार पब्लिक ओपिनियन सामने आ रहे हैं। कुछ सवाल भी इस मुकाबले को लेकर खड़े हो रहे हैं। कुछ फैंस को लगता है कि लैसनर का प्रतिद्वंदी कोई और होना चाहिए था। WWE हॉल ऑफ फेमर रोड डॉग (Road Dogg) ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Oh...You Didn't Know पॉडकास्ट में रोड डॉग ने अपनी बात रखी। उन्होंने लैसनर और ओमोस के बीच होने वाले मैच को लेकर कहा,
मैं इस मैच को जरूर देखना चाहूंगा। इसके कई कारण भी है। पहला कि मुझे इसका फिनिश नहीं पता है। किस अंदाज में इस मैच का अंत होगा ये देखना होगा। मैच में क्या होगा ये भी मुझे नहीं पता। मुझे ये देखने में भी दिलचस्पी है कि क्या ब्रॉक लैसनर को गुस्सा आएगा, क्या वो ओमोस के सिर पर हमला कर देंगे, क्या वो ओमोस के ऊपर पीछे से अटैक करेंगे। इन चीजों की बहुत संभावनाएं हैं। मैं देखना चाहता हूं कि अगर ये चीजें हुई तो फिर आगे क्या होगा। लैसनर इसमें अपना वो रूप दिखा सकते हैं जो ज्यादातर लोग अक्सर नहीं देखते हैं। ब्रॉक लैसनर अपना आपा खो सकते हैं। ये चीज मुझे होते हुए दिख रही है। मैं सभी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।
WWE Raw में अगले हफ्ते ब्रॉक लैसनर नज़र आएंगे
ओमोस की हाइट ब्रॉक लैसनर से बहुत ज्यादा है। ओमोस 7 फुट 3 इंच के हैं। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि ओमोस को लैसनर किस तरह एफ-5 और सुपलेक्स लगाएंगे। कुछ हफ्ते पहले रेड ब्रांड के एपिसोड में दोनों का आमना-सामना हुआ था। लैसनर ने ओमोस को सुपलेक्स लगाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। ओमोस ने द बीस्ट को रिंग से बाहर फेंक दिया था। अगले हफ्ते भी दोनों का आमना-सामना Raw के एपिसोड में होगा। लैसनर इस बार तैयारी के साथ रिंग में आएंगे। खैर जो भी हो लेकिन मेनिया में होने वाले इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।