General Adnan: WWE के दिग्गज जनरल अदनान (General Adnan), जिन्हें अदनान अल-कैसी के नाम से भी जाना जाता है, का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। ये बुरी खबर फैंस के लिए सामने आ रही है।
उनके निधन की घोषणा पूर्व WWF और AWA अनाउंसर केन रेसनिक ने की। अदनान का पेशेवर रेसलिंग में एक शानदार करियर था जो समय की कसौटी पर खरा उतरा। 30 साल से अधिक लंबे करियर के बाद वह 1998 में रिटायर हुए। उन्होंने मूल रूप से बिली व्हाइट वुल्फ नाम से कम्पीट किया और 1959 में पेशेवर रेसलिंग में डेब्यू किया।
अदनान ने 1976 में WWF (अब WWE) के साथ अपने शुरूआती रन के दौरान चीफ जे स्ट्रांगबो के साथ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। अनुभवी ने हॉल ऑफ फेमर सार्जेंट के मैनेजर के रूप में भी काम किया, ये बात तब की है जब उन्होंने साल 1990 में कंपनी में वापसी की थी।
अदनान ने अपने ऐतिहासिक करियर के दौरान इतिहास भी रचे, क्योंकि वह WWE रिंग में कम्पीट करने वाले पहले इराकी मूल के सुपरस्टार थे। उन्होंने अमेरिकन रेसलिंग एसोसिएशन में आठ साल बिताए और अपने करियर के दौरान न्यू जापान प्रो-रेसलिंग और कई अन्य प्रमोशन में भी प्रदर्शन किया। अदनान ने 1,300 से अधिक मैचों में हिस्सा लिया और अपने रिटायरमेंट के बाद वर्ल्ड ऑल-स्टार रेसलिंग एलायंस प्रमोशन चलाया।
जनरल अदनान रेसलिंग बिजनेस के टॉप रेसलर्स में से एक थे। अपने शुरूआती दिनों में उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर बहुत नाम कमाया। उन्हें ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में खेल को आगे बढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति भी मिली। हालांकि जैसा कि भाग्य को मंजूर था, इराकी मूल का सितारा रेसलिंग की ओर आकर्षित था।
WWE में General Adnan ने अच्छा काम किया
WWE में अपने समय के दौरान अदनान और दिग्गज सार्जेंट स्लॉटर की जोड़ी ने बहुत नाम कमाया था। दोनों ने मिलकर हल्क होगन और द अल्टीमेट वॉरियर जैसे दिग्गजों के खिलाफ मुकाबला किया। आखिरकार इस जोड़ी को आयरन शेख के रूप में एक और सदस्य भी मिला, जिन्हें उस समय कर्नल मुस्तफा के नाम से जाना जाता था, और इस तिकड़ी को ट्राइएंगल ऑफ टेरर कहा जाता था।
WWE ने भी अदनान के निधन पर दुख जताया। सोशल मीडिया के जरिए कंपनी ने दिग्गज को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया।