WWE: फिन बैलर (Finn Balor) काफी समय से WWE के सबसे अहम सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं और पिछले एक साल में द जजमेंट डे (The Judgement Day) के मेंबर के रूप में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अब WWE हॉल ऑफ फेमर सार्जेंट स्लॉटर (Sgt. Slaughter) ने बैलर के काम की तारीफ की है।
Sportskeeda Wrestling पर सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर से बात करते हुए स्लॉटर ने बैलर की तारीफ करते हुए कहा:
"मैंने काफी समय से फिन बैलर जैसा टैलेंटेड रेसलर नहीं देखा है। वो काफी समय से इस बिजनेस से जुड़े रहे हैं और माइक स्किल्स भी अच्छी हैं। उनका इंडस्ट्री में कद अच्छा है, काम करने का तरीका अच्छा है और वो बहुत काबिल भी हैं।"
बैलर को इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। पिछले एक साल में वो द जजमेंट डे में रिया रिप्ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट के साथ काम करते आए हैं, लेकिन इन दिनों उनकी प्रीस्ट के साथ अनबन बढ़ती देखी गई है।
दिग्गज रेसलर ने WWE में Finn Balor की सफलता को याद किया
जुलाई 2015 और अप्रैल 2016 के बीच फिन बैलर 292 दिनों तक NXT चैंपियन बने रहे थे। वहीं SummerSlam 2016 में उन्होंने सैथ रॉलिंस को हराकर इतिहास का सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
जब बैलर WWE में आए थे, तब सार्जेंट स्लॉटर कंपनी में एक प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत थे। 2016 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में बैलर को चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें यूनिवर्सल टाइटल छोड़ना पड़ा। खैर अब लंबे समय बाद उनकी मेन इवेंट सीन में वापसी पर स्लॉटर ने खुशी जताई है।
दिग्गज रेसलर ने कहा:
"मैं जब कंपनी में प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहा था, तब फिन बैलर ऐसे पहले रेसलर रहे जिन्होंने NXT और यूनिवर्सल चैंपियनशिप, दोनों जीती हों। उन्होंने चैंपियनशिप जीती, लेकिन उसी इवेंट में चोटिल हो गए। उसके बाद वो ब्रेक पर चले गए, जिससे वापस आने में उन्हें काफी समय लगा।"
अब फिन बैलर, Money in the Bank 2023 में सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हुए नज़र आएंगे। SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को बैलर के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन अब 7 साल बाद हो रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।