Goldberg Provides Final Match Update: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने पिछले साल यह घोषणा कर दी थी कि वह 2025 में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे। अब उन्होंने इस आखिर मैच को लेकर उत्साह बढ़ाते हुए एक बातचीत के दौरान यह खुलासा कर दिया कि वह अपने करियर का अंत कब करेंगे। गोल्डबर्ग वह परफॉर्मर हैं, जिन्होंने WCW और WWE दोनों में ही तगड़ा प्रदर्शन किया हुआ है। उन्होंने रोमन रेंस से भी मुकाबला किया हुआ है और उन्हें स्पीयर भी दिया हुआ है।
140 दिन पहले गोल्डबर्ग को WWE Bad Blood 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ एक सैगमेंट का हिस्सा बनते हुए देखा गया था। इस दौरान ऑस्ट्रियन सुपरस्टार ने दिग्गज की बेइज्जती की थी। अब CarCast पॉडकास्ट में नजर आए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने आखिरी मैच से पर्दा हटाते हुए खुद खुलासा किया है कि वह पहले से बेहतर हैं। इसके लिए उन्होंने अपने लाइफस्टाइल में किए गए बदलाव और स्टेम सेल थेरेपी को जिम्मेदार बताया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि वह इस साल समर में अपना आखिरी मैच लड़ेंगे। 58 साल की उम्र में रेसलिंग करने को लेकर बात करते हुए गोल्डबर्ग ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,
"मैं तो बेहतर महसूस कर रहा हूं। यह चाहे वह बदलाव हों जो मैंने पहले किए हैं, या फिर एक दिन पहले किया गया स्टेम सेल ट्रीटमेंट हो। मैं मिलियन बक्स जैसा महसूस कर रहा हूं। आपको लॉजिक लगाना होगा, लेकिन ऐसा लग रहा है, जैसे मैं रेसहॉर्स हूं, जिसको कि स्टॉल में रोका गया है, और आप कुछ समय के लिए बाहर नहीं आ सकते हैं। मेरा मैच इस समर में होगा। मैं नहीं जानता कि यह कब होगा, लेकिन मुझे पता है कि वह होने वाला है, और 58 साल की उम्र में मुझे सबके सामने एक अंडरवियर में होना पड़ेगा। मैं अपने लिए एक बड़ा स्तर रखता हूं।"
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को महज 86 सेकेंड में हरा चुके हैं गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर Survivor Series 2016 में आमने-सामने आए थे। इस दौरान ब्रॉक और उनके पुराने विरोधी के बीच में सिंगल्स मैच हुआ था, जिसमें कोई भी चीज दांव पर नहीं लगी हुई थी। गोल्डबर्ग ने महज 86 सेकेंड्स में दो स्पीयर और एक जैकहैमर हिट करके जीत दर्ज कर ली थी। इस समय दोनों ही टीवी से दूर हैं। एक तरफ जहां गोल्डबर्ग रिंग में एक्शन नहीं कर रहे हैं तो वहीं ब्रॉक कुछ समय पहले विवाद का हिस्सा बन गए थे। अब देखना होगा कि यह दोनों कब वापस आते हैं।