WWE दिग्गज Goldberg की रिंग में वापसी पर बुरी खबर, फैंस का बढ़ा इंतजार, रिपोर्ट में खुलासा

WWE में जल्द वापसी के बाद भी दिग्गज नहीं लड़ेगा मैच (Photo: WWE.com)
WWE में जल्द वापसी के बाद भी दिग्गज नहीं लड़ेगा मैच (Photo: WWE.com)

Goldberg In-Ring Return Status: WWE जल्द ही 2025 के लिए मैच बुक करने लगेगा। इससे पहले एक दिग्गज के कंपनी में वापसी के साथ ही मैच लड़ने की स्थिति पर रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। यह दिग्गज हाल में ही टीवी पर भी दिखाए गए थे और पहले दो बार यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं। इन्होंने कंपनी के पुराने एरा में भी काम किया है और विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के समय पर WWE में ज्यादा नजर आते थे।

Ad

गोल्डबर्ग को लेकर Wrestling Observer Newsletter में यह जानकारी दी गई है कि वह वापसी करने के साथ ही किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। Survivor Series और WrestleMania 41 में उनके रिंग में एक्शन को लेकर सवाल हैं। यह संभव है कि आने वाले समय में उन्हें स्टोरीलाइन और मैचों का हिस्सा बनाया जाए।

Ad

गोल्डबर्ग पहले भी एक रिटायरमेंट मैच को लेकर बात कर चुके हैं और यह देखना होगा कि उनको वह प्राप्त होगा या फिर हाल में जब Bad Blood 2024 में दिग्गज नजर आए थे, तो यह ही उनका इकलौता अपीयरेंस होगा। गोल्डबर्ग का इस इवेंट में एक मोमेंट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ हुआ, था जहां मौजूदा चैंपियन ने दिग्गज की बेइज्जती कर दी थी। इसके चलते बिल ने फैंस के बीच में से रिंग की तरफ छलांग लगा दी थी। यह बात और है कि उन्हें सिक्योरिटी ने रोक लिया था। इसी वजह से गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच संभावित मैच की हाइप बढ़ गई है।

WWE में आखिरी बार कब रिंग में मैच लड़े थे गोल्डबर्ग?

गोल्डबर्ग को आखिरी बार 19 फरवरी 2022 को हुए WWE Elimination Chamber 2022 के दौरान रोमन रेंस से एक मैच लड़ते हुए देखा गया था। यह मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था जहां पर चैंपियन रोमन ने रेफरी के फैसले से महज छह मिनट में गोल्डबर्ग को हरा कर अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की थी। रोमन इस समय SmackDown का हिस्सा हैं और हालिया एपिसोड में जिमी उसो के साथ रिंग में नजर आए थे। यह देखना होगा कि क्या आने वाले समय में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस फिर से आमने सामने-आएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications