WWE में दिग्गज ने वापसी करके Roman Reigns को किया था एकनॉलेज, ड्रीम मैच के लिए ट्राइबल चीफ को मिली थी चुनौती

Ujjaval
WWE में एक साल पहले बड़ा ड्रीम मैच तय हुआ था
WWE में एक साल पहले बड़ा ड्रीम मैच तय हुआ था

Roman Reigns and Goldberg: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच ड्रीम मैच देखने को मिला था। दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आए थे। इस मैच के लिए स्टोरीलाइन की शुरुआत एक साल पहले 4 फरवरी 2022 को स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड से हुई थी।

Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने टाइटल को DQ से हार के बाद रिटेन किया था। साथ ही पॉल हेमन, लैसनर को धोखा देकर रोमन रेंस के साथ फिर जुड़ गए थे। SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। यहां पॉल हेमन ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच को लेकर बात की और फिर बताया कि उन्हें रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर से नहीं बल्कि द बीस्ट को ट्राइबल चीफ से बचाने की जरूरत थी।

youtube-cover

हेमन ने बताया कि रेंस ने उन्हें माफ किया और परिवार का सपोर्ट दिया। इसी कारण उन्होंने रेंस को Royal Rumble 2022 में WWE चैंपियनशिप दी और ट्राइबल चीफ ने इससे लैसनर पर हमला किया। हेमन ने बताया कि रेंस के कारण बॉबी लैश्ले नए WWE चैंपियन बने। हेमन ने यह भी कहा कि WrestleMania 38 में अब कोई टाइटल vs टाइटल विनर टेक्स ऑल मैच नहीं होगा।

पॉल ने यह भी कहा कि WrestleMania में ब्रॉक लैसनर, ट्राइबल चीफ को एकनॉलेज करेंगे। बाद में दिग्गज ने फैंस को रेंस को एकनॉलेज करने के लिए कहा। इतनी देर में गोल्डबर्ग का थीम सॉन्ग बजा। दिग्गज ने चौंकाने वाली वापसी की और फैंस खुश हो गए। गोल्डबर्ग ने पहले रोमन रेंस को एकनॉलेज किया और बताया कि वो यूनिवर्सल चैंपियन को अपने अगले विरोधी के रूप में एकनॉलेज कर रहे हैं। गोल्डबर्ग ने रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber में लड़ने के लिए चैलेंज किया। वो रोमन को 'नेक्स्ट' बोलकर चले गए।

youtube-cover

WWE Elimination Chamber 2022 में Roman Reigns और Goldberg के बीच हुआ था ड्रीम मैच

रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच सऊदी अरब में हुए Elimination Chamber 2022 इवेंट में यूनिवर्सल टाइटल के लिए आखिर मुकाबला हुआ। यह मैच 6 मिनट तक चला। शुरुआत में दोनों के बीच रिंगसाइड पर लड़ाई हुई और फिर वो रिंग में आए। गोल्डबर्ग ने स्पीयर लगाया और रेंस ने उनके जैकहैमर को काउंटर किया। रोमन ने सुपरमैन पंच लगाया और स्पीयर देने की कोशिश की। हालांकि, गोल्डबर्ग ने ही उनपर स्पीयर लगा दिया। गोल्डबर्ग ने जैकहैमर लगाने की तैयारी की लेकिन ट्राइबल चीफ ने उन्हें सबमिशन में फंसाया। गोल्डबर्ग पास आउट हो गए और रेंस ने जीत के साथ टाइटल रिटेन किया।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now