"मैं रिटायर नहीं हुआ हूं"- रोमन रेंस के खिलाफ WWE में आखिरी मैच लड़ने वाले दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Goldbereg Reveals Not Retired Yet: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) दो सालों से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। उनका आखिरी मैच Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ आया था। रेंस ने यहां 57 साल के दिग्गज को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके बाद गोल्डबर्ग का WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। कई लोगों को लगने लगा कि दिग्गज रिटायर हो गए हैं। इसका जवाब अब फैंस को मिला है।

Chris Van Vliet के INSIGHT शो पर गोल्डबर्ग नज़र आए। इसी बीच उनसे रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया। गोल्डबर्ग ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि वो अभी रेसलिंग या किसी अन्य चीज़ से रिटायर नहीं हुए हैं। उन्होंने इसी बीच WWE पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें एक तरह से रिटायरमेंट की ओर धकेलने की कोशिश की गई लेकिन वो आगे रिंग में वापसी के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा,

"अगर आप अपने करियर में कभी भी रेसलर रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि जब तक आप दुनिया को अलविदा नहीं कर देते, तब तक आप रिटायर होते हैं। मुझे नहीं पता, मुझे एक तरह से रिटायरमेंट की तरह जानबूझकर धकेला गया। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी भी तरह से रिटायर हुआ हूं, भले ही वो काम, रेसलिंग या कोई अन्य चीज़ क्यों नहीं हो।"

गोल्डबर्ग ने कहा कि वो अपने बेटे गेज के भविष्य पर मुख्य रूप से अभी ध्यान दे रहे हैं। 57 साल के इस दिग्गज ने बताया,

"मैं पिछले चार-पांच सालों से चर्चा का विषय नहीं रहा हूं और मैं अपना 100% समय, मेहनत और भावनाओं को मेरे बेटे गेज की ओर लगा रहा हूं, ताकि मैं कॉलेज तक उनके सफर को आसान कर पाऊं, यह एक बच्चे के जीवन में बदलाव का सबसे अहम समय होता है।"

आप नीचे पूरा एपिसोड देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस के खिलाफ अपने मैच पर बात की

Chris Van Vliet के साथ बातचीत के दौरान ही WWE Hall of Famer गोल्डबर्ग ने बताया कि वो पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हो गए थे। उन्होंने कहा,

"मैं वो फोन कॉल कभी नहीं भूलूंगा, जब मैं बिस्तर पर सोया हुआ था। मैं सांस नहीं ले पा रहा था और मैं खुद को बेवकूफों की तरह समझ रहा था। मैं सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और विंस मैकमैहन ने कहा, 'क्या आप तीन घटों में सऊदी अरब के लिए आ सकते हैं?' मैंने कहा, 'हां बिल्कुल, मैं वहां आ जाऊंगा और आप मुझे वादा कीजिए कि इसके बाद भी एक मैच देंगे।' विंस मैकमैहन ने कहा, 'बिल्कुल!' मुझे बेहतर काम करना चाहिए था। यह मेरी गलती है।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications