क्या Goldberg की WWE रिंग में कभी रिटायरमेंट के लिए होगी वापसी? खुद बड़ा बयान देते हुए चौंकाया

Ujjaval
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने आखिरी मैच की संभावना पर बात की
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने आखिरी मैच की संभावना पर बात की

Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) काफी समय से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। वो रेसलिंग इतिहास के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। कई सारे फैंस के मन में सवाल हैं कि वो कब वापसी करेंगे और अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे। गोल्डबर्ग ने खुद अब इस चीज़ पर बात करते हुए फैंस को अपने आखिरी मुकाबले को लेकर बुरी खबर दी।

93.7 The Ticket को गोल्डबर्ग ने थोड़े समय पहले इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने रिटायरमेंट मैच के लिए WWE में वापस आने की संभावना के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि अभी वो अपने परिवार और कार होस्ट बनने पर ध्यान दे रहे हैं। WCW दिग्गज ने बताया कि उनके पास अपने आखिरी मैच के लिए वापसी करने की तैयार का समय नहीं है। उन्होंने कहा,

"मैं आपको एकदम ईमानदारी से बताऊंगा। मैंने उस चीज़ (रिटायरमेंट मैच) को नज़रअंदाज कर दिया है। अभी मैं सबसे पहले एक अच्छा पिता, पति और कार होस्ट बनने पर ध्यान दे रहा हूं। मैं अपने गेराज में आनंद ले रहा हूं। इसी वजह से मेरे पास अभी उतना समय नहीं है कि मैं रिटायरमेंट मैच के लिए तैयारी कर पाऊं।"
youtube-cover

WWE में गोल्डबर्ग का आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ आया था?

गोल्डबर्ग के आखिरी मैच को 2 साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने सऊदी अरब में हुए Elimination Chamber 2022 इवेंट में मुकाबला लड़ा था। इस शो में उन्होंने रोमन रेंस का सामना किया था। दोनों के बीच WrestleMania 36 में यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच होने वाला था लेकिन रोमन के ब्रेक पर जाने के बाद उस समय मुकाबला नहीं हो पाया। Elimination Chamber 2022 में दोनों आखिर आमने-सामने आए। यह यूनिवर्सल टाइटल मैच खतरनाक स्पॉट्स से भरा हुआ रहा।

दोनों ने मैच में अपने फिनिशर्स का लगातार उपयोग किया। यह ड्रीम मुकाबला 6 मिनट तक चला और अंत में रोमन ने गोल्डबर्ग को अपने सबमिशन मूव में लॉक किया। इसपर गोल्डबर्ग पासआउट हो गए और इसी के चलते रोमन को टेक्निकल सबमिशन द्वारा विजेता घोषित किया गया। ट्राइबल चीफ ने इस बड़ी जीत के साथ टाइटल रिटेन रखा था। गोल्डबर्ग इसके बाद से ब्रेक पर हैं और देखना होगा कि भविष्य में कभी उनकी रिंग में वापसी होती है, या नहीं।

youtube-cover

Quick Links