Former Champion Angry Reply Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने हाल ही में धमकी भरा मैसेज दिया था और अब उन्हें करारा जवाब मिला है। SummerSlam 2019 में डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) और गोल्डबर्ग के बीच मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में ज़िगलर ने दिग्गज पर दो सुपरकिक लगाई। इसके बाद गोल्डबर्ग ने ज़िगलर पर तगड़ा स्पीयर लगाया और फिर उन्हें जैकहैमर देकर हरा दिया था। मैच के बाद भी गोल्डबर्ग ने ज़िगलर पर अटैक किया था।
गोल्डबर्ग ने इसी से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया और उन्होंने सभी को धमकी देते हुए सावधान रहने के लिए कहा। गोल्डबर्ग ने कैप्शन में लिखा,
"आप जिस चीज की मांग करते हैं, उसे लेकर संभलकर रहिए।"
पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन द्वारा गोल्डबर्ग का मजाक उड़ाया। उन्होंने बताने का प्रयास किया कि किसी ने दिग्गज से स्क्वाश मैच नहीं मांगा था, वो खुद ऐसा चाहते थे। उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा,
"किसी ने नहीं, बल्कि गोल्डबर्ग ने सिर्फ इसकी मांग की थी।"
आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:
WWE में गोल्डबर्ग आखिरी बार कब नज़र आए थे?
गोल्डबर्ग ने WWE का Bad Blood 2024 इवेंट अटेंड किया था। इसी बीच दिग्गज फैंस के बीच अटेंडेंस में मौजूद थे। गुंथर ने आकर गोल्डबर्ग का मजाक बनाया था। इसी के चलते दिग्गज रिंगसाइड पर आ गए। वो गुस्से से रिंग में बढ़ने वाले थे लेकिन सिक्योरिटी ने आकर उन्हें रोका और शांत किया। गोल्डबर्ग ने बाद में बताया कि वो एक आखिरी मैच लड़ेंगे। गोल्डबर्ग का यह रिटायरमेंट मैच 2025 में आने वाला है। दिग्गज अपने मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं।
गोल्डबर्ग ने कई बार इंस्टाग्राम पर अपडेट दिया है। उन्होंने कुछ समय पहले ही स्टेम सेल थेरेपी कराई थी। गोल्डबर्ग ने यह भी बताया था कि वो जिम में उतर चुके हैं। दिग्गज ने कहा कि वो इस साल के समर में लड़ते हुए दिखाई देंगे। WWE SummerSlam 2025 के आयोजन में अभी समय है और तब तक गोल्डबर्ग फिट होकर रिंग में वापसी कर सकते हैं। गुंथर के खिलाफ उनके मैच के संकेत मिल गए हैं। इसी के चलते देखना होगा कि गोल्डबर्ग अपने आखिरी मुकाबले में गुंथर से लड़ते हैं, या उनका किसी और से सामना होता है।