Hulk Hogan Gives Update His In-Ring Future: रेसलिंग की दुनिया में WWE दिग्गज हल्क होगन (Hulk Hogan) का बहुत बड़ा नाम है। 71 साल के होगन बीच-बीच में WWE रिंग में अपनी अपीयरेंस देते रहते हैं। फैंस की जुबान पर उनका हमेशा नाम रहता है। हर जगह उन्हें WWE यूनिवर्स का समर्थन प्राप्त होता है। खैर पिछले कुछ सालों से वो अपना एक अंतिम मैच टीज कर रहे थे। सभी इसका इंतजार भी बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन एक बड़ी खबर उन्हें लेकर सामने आ गई है। उन्होंने क्लियर कर दिया है कि वो अब रेसलिंग नहीं कर पाएंगे।
साल 2012 के बाद से हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन इन-रिंग एक्शन में नहीं दिखाई दिए। वहीं WWE में उनका आखिरी मैच साल 2006 में हुआ था। वैसे होगन अक्सर विवादों में भी रहते हैं। होगन ने रेसलिंग को ऊपर उठाने में अपना बहुत योगदान दिया। WWE को भी अच्छे स्तर पर पहुंचाने में उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया। शायद इस वजह से उनका रिश्ता सभी के साथ अच्छा रहा है। होगन ने दिग्गजों के साथ रिंग साझा कर अपनी एक अलग छवि बनाई है।
पैट मैकेफी शो में हाल ही में 6 बार के पूर्व WWE चैंपियन हल्क होगन नज़र आए। उन्होंने वहां पर बताया कि उनका आगे जाकर कोई मैच होने की संभावना नहीं है। होगन ने कहा कि अगर वो दोबारा रिंग में रेसलिंग के लिए आएंगे तो उनका बुरा हाल हो सकता है। दिग्गज के अनुसार,
अब रेसलिंग मेरे बस की नहीं है। एक और सर्जरी। अगर मैं रिंग में गया तो मेरा हाल बहुत बुरा हो जाएगा।
WWE दिग्गज हल्क होगन का रिंग में उतरना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
वैसे 71 साल की उम्र में रिंग में आना हल्क होगन के लिए खतरे से खाली नहीं होगा। उनका हाल खराब हो सकता है। WWE भी शायद अब उन्हें इस चीज के चलते मौका देने के लिए हजार बार सोचेगा। होगन को खुद पता है कि अब वो मैच लड़ने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं हैं। हालांकि, वो किसी यंग सुपरस्टार के मैनेजर की भूमिका निभा सकते हैं। कुछ समय पहले लोगन पॉल को लेकर बात उठी थी। कहा जा रहा था कि पॉल को होगन मैनेज कर सकते हैं। फ्यूचर में कभी ऐसा हुआ तो फिर इसका फायदा सभी को मिलेगा।