"वो सबसे बेस्ट हैं"- WWE दिग्गज ने पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की तारीफों के बांधे पुल, बड़ा बयान देते हुए खुद को बताया उनका फैन

Ujjaval
WWE दिग्गज ने सैथ रॉलिंस की तारीफ की (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ने सैथ रॉलिंस की तारीफ की (Photo: WWE.com)

Hulk Hogan Praises Seth Rollins: WWE दिग्गज हल्क होगन (Hulk Hogan) को इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जाता है। उन्होंने WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग में जबरदस्त सफलता हासिल की है। होगन जैसे मेगास्टार का किसी नए जनरेशन के रेसलर की तारीफ करना छोटी बात नहीं है। उन्होंने हाल ही में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को लेकर बात की।

Ad

Sportskeeda Wrestling के सीनियर एडिटर बिल एप्टर को Hall of Famer हल्क होगन ने थोड़े समय पहले इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने खुद को सैथ रॉलिंस का फैन बताया। उन्होंने विजनरी के मौजूदा कैरेक्टर और उनके काम की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा,

"सैथ रॉलिंस सबसे बेस्ट हैं। मेरे कहने का मतलब है कि वो अपना असली बर्ताव दिखाते हैं। आपको पता है कि वो जोकर वाले अंदाज से अभी के कैरेक्टर में आए हैं, वो अब अच्छा महसूस करते हैं। वो अभी भी वहां टिके हुए हैं। वो काफी ज्यादा सॉलिड हैं और वो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। इन स्टार्स को सिर्फ स्वस्थ रहने की जरूरत है। यह स्टार्स वो सबकुछ शानदार चीज़ें कर रहे हैं, जो हम पहले नहीं कर पाते थे। जब भी वो कुछ अलग मूव लगाने की कोशिश करते हैं, मैं चौंक जाता हूं।"

आप नीचे हल्क होगन से जुड़ी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज हल्क होगन ने कोडी रोड्स की भी जमकर तारीफ की

Sportskeeda Wrestling के बिल एप्टर को ही दिए इंटरव्यू में हल्क होगन ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि कोडी रोड्स ने खुद से आगे निकलने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की हुई है। अभी वो जिस जगह पर हैं, मुझे लगता है कि वो वहां रहने के हकदार हैं। वो शांत रहते हैं और तरीके के हिसाब से काम करते हैं। मुझे लगता है कि वो काफी लंबे समय तक टिकने वाले हैं। मुझे उनका काम पसंद है और वो अभी काफी अच्छा कर रहे हैं। मैंने उनके और सैथ रॉलिंस के शानदार काम को देखा हैI ऐसा लगता है कि वो महानता की राह पर हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications