कैंसर की जंग हारा WWE दिग्गज, रेसलिंग वर्ल्ड में शोक की लहर, मायूस हॉल ऑफ फेमर का दिल टूटकर चूर-चूर 

WWE
WWE फैंस के लिए दुखद खबर (Photo: WWE.com)

WWE Legend JBL Send Emotional Messages: WWE फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। पूर्व WCW और WWE दिग्गज ब्लैक बार्ट (Black Bart) का निधन हो गया है। इसके बाद रेसलिंग वर्ल्ड में मातम छा गया है। वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी पत्नी ने खुलासा किया कि 76 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। WWE हॉल ऑफ फेमर जेबीएल ने भी ब्लैक को लेकर दुख जताते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया।

ब्लैक बार्ट ने पहले इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर खूब नाम बनाया और उसके बाद वो WWE में आए। हालांकि, WWE में उन्होंने साल 1990-91 तक ही काम किया। ब्लैक का रेसलिंग करियर 1975 में शुरू हुआ था। दशकों तक चले लंबे करियर के बाद 2002 में उन्होंने ऑफिशियल तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वो एक प्रसिद्ध रेसलिंग ट्रेनर भी थे। उनके एक छात्र जेबीएल भी रहे।

Sportskeeda Wrestling के Dr. Chris Featherstone ने ब्लैक बार्ट की पत्नी लिंडा हैरिस से बात करने के बाद खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा,

ब्लैक बार्ट की पत्नी लिंडा हैरिस ने मुझे फोन किया और बताया कि उनका निधन हो गया। उन्होंने सुबह 3:45 बजे अंतिम सांस ली। जब हम फोन में बात कर रहे थो तो लिंडा अपने पति को खोने का दुख मना रही थी। मैंने उनकी फैमिली के लिए प्रार्थना की, जिससे वो थोड़ा खुश हुईं।

WWE दिग्गज जेबीएल ने दिया ट्रिब्यूट

साल 2025 की शुरुआत WWE यूनिवर्स और रेसलिंग जगत के लिए कुछ खास नहीं रही है। पिछले हफ्ते डैडी सिकी का भी 91 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने ऐज और क्रिश्चियन केज जैसे बड़े स्टार्स को ट्रेनिंग दी थी। ब्लैक बार्ट के मौत पर जेबीएल को भी गहरा दुख पहुंचा है। उनका दिल टूट गया है। जेबीएल ने बार्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,

ब्लैक बार्ट ने मुझे अपने अंडर में लिया और सिखाया कि एक प्रोफेशनल रेसलर कैसे बनते हैं। हम टेक्सस में टैग टीम चैंपियन थे और इसके अलावा बहुत अच्छे दोस्त भी थे। हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और बार्ट लगातार कूड़ेदान में थूक रहे थे। इस चीज को लेकर हमने उनका खूब मजाक बनाया। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं बड़े भाई।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications