SummerSlam: WWE हॉल ऑफ फेमर जैरी 'द किंग' लॉलर (Jerry 'The King' Lawler) ने कंपनी के नए सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) पर निशाना साधा है। यूट्यूब सेलिब्रिटी से रेसलर बनने वाले लोगन जल्द ही अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर द मिज (The Miz) का सामना करने वाले हैं। समरस्लैम (SummerSlam) में लोगन और मिज के बीच मुकाबला होने वाला है। भले ही इस मैच के लिए लोगन का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, लेकिन जेरी का मानना है कि इस मैच में रिंग के बाहर की उनकी उपलब्धियां काम नहीं आने वाली हैं। जैरी ने कहा,"पॉल लोगन हमेशा स्पॉटलाइट पाने के लिए रेडी रहते हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि वह केवल स्पॉटलाइट पाना चाहते हैं। मैंने हमेशा कहा है कि सोशल मीडिया पर काफी मशहूर होना मोनपली के समान होता है। जब आप WWE की रिंग में उतरते हैं तो यह एकदम अलग दुनिया हो जाती है।"Sports Entertainment Pal@wrestlingpal"Being real super popular on social media is like being rich at Monopoly" - Jerry Lawler tells Logan Paul that getting in the WWE ring is "gonna be a whole different world"; praises The Miz:Heel Lawler never gets old @JerryLawler @LoganPaul @mikethemiz #LoganPaul #WWERaw43"Being real super popular on social media is like being rich at Monopoly" - Jerry Lawler tells Logan Paul that getting in the WWE ring is "gonna be a whole different world"; praises The Miz:Heel Lawler never gets old 💀@JerryLawler @LoganPaul @mikethemiz #LoganPaul #WWERaw https://t.co/PSGgUxpMoIलोगन और मिज के बीच होने जा रहे मैच को मार्की मैच की लिस्ट में रखा गया है और इस मैच के साथ लोगन अपना बदला पूरा करने की कोशिश करेंगे।WWE SummerSlam में होने वाले द मिज और लोगन पॉल के मैच पर रेसलिंग विशेषज्ञ की प्रतिक्रियाद मिज कंपनी के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने काफी सारी उपलब्धियां हासिल की हैं। Sportskeeda Wrestling के शो में बिल ऐप्टर से बात करते हुए जोल गेर्टनर ने कहा कि द मिज का दिमाग जैसा काम करता है, वह लोगन के लिए समस्या का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा,"जब आप टॉप हैवीवेट बॉक्सर्स के सामने होते हैं और लोगन पॉल की तरह खुद को संभाले रखते हैं तो आपको लगता है कि द मिज को हराना उनके लिए आसान काम होगा। हालांकि, मेरा मानना है कि द मिज यह साबित करने के लिए कोई रास्ता खोज लेंगे कि WWE उनका घर है। रेसलिंग के हिसाब से वह लोगन को जरूर हराने की क्षमता रखते हैं।"पॉल के लिए कंपनी में अपना पहला सिंगल्स मुकाबला काफी अहम होगा तो वहीं मिज अपनी बनी हुई छवि को और भी मजबूत करना चाहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।